logo-image

VIDEO: JNU में अनुच्छेद 370 पर आयोजित सेमिनार के दौरान दो गुटों के बीच हुई जमकर हाथापाई

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सेमिनार में बोल रहे थे, तभी दो गुट आमने-सामने आ गए

Updated on: 03 Oct 2019, 08:24 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) से अनुच्छेद 370 (article 370) को हटाए जाने को लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के कैंपस में छात्रों (students) के दो गुटों के बीच हाथापाई (Scuffle broke out) हो गई. दोनों गुट आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच झड़प हो गई. जेएनयू में गुरुवार को अनुच्छेद 370 पर एक सेमिनार (seminar) का आयोजन किया गया था. इस सेमिनार में वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) को बुलाया गया था. जब केंद्रीय मंत्री (Union Minister) बोल रहे थे, तभी दो गुट आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

सेमिनार में जब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोल रहे थे, तभी जमकर नारेबाजी होने लगी. छात्र के दो गुटों में जमकर नोंकझोंक हुई. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. दोनों गुटों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई. बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. दो महीने तक जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगा हूआ है. मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. हालांकि जम्मू में नजरबंद किए गए नेताओं को रिहा कर दिया है. वहीं कश्मीर में भी नेताओं को रिहा किया जाएगा. राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार फारूक खान ने बयान दिया है. वहीं बताया जाता है कि कुछ दिनों के बाद इंटरनेट सेवा सुचारु कर दिया जाएगा.