logo-image

ED केस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की मियाद कल तक बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी

ईडी केस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की मियाद कल (मंगलवार) तक बढ़ा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में ईडी केस में आज की सुनवाई पूरी हो गई है.

Updated on: 26 Aug 2019, 04:52 PM

नई दिल्ली:

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी की गिरफ्तारी से एक दिन की राहत प्रदान कर दी.यानी ईडी केस में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी की मियाद कल (मंगलवार) तक बढ़ा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में ईडी केस में आज की सुनवाई पूरी हो गई है. मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी. सीबीआई ने पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट से वापस लेकर हेडक्वार्टर के लिए रवाना हो गई है.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम द्वारा सीबीआई हिरासत के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया. पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कई दलीलें रखी, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इंकार कर दिया.

इसके बाद ईडी केस में सुनवाई के लिए पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया.