logo-image

SP के इस मुस्लिम सांसद ने संसद में वंदे मातरम का नारा लगाने से किया मना, कहा-इस्लाम के खिलाफ

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने शपथ लेने के बाद वंदे मातरम नारा लगाने से मना कर दिया.

Updated on: 18 Jun 2019, 04:08 PM

highlights

  • 17वीं लोकसभा सत्र का दूसरा दिन
  • सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ली शपथ
  • शपथ के दौरान बर्क ने वंदे मातरम का नारा लगाने से किया मना

नई दिल्ली:

17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) का सत्र सोमवार से शुरू हो गया. आज यानी मंगलवार को संसद सत्र के दूसरे दिन सांसदों ने शपथ ली. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने शपथ लेने के बाद वंदे मातरम नारा लगाने से मना कर दिया. सांसद शफीकुर्रहमान (Shafiqur Rahman) ने शपथ लेने के बाद संविधान जिंदाबाद के नारे तो लगाए, लेकिन वंदे मातरम का नारा लगाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि यह इस्लाम के खिलाफ है. उन्होंने कहा, 'मैं वंदेमातरम का नारा नहीं लगाऊंगा, क्योंकि यह इस्लाम के खिलाफ है.'

सांसद के यह कहते ही सदन में जोर-जोर से शेम-शेम के नारे लगने लगे. विपक्षी सांसदों से जोरदार हंगामा किया और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कुछ देर के लिए टालना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर चला मोदी सरकार का चाबुक,15 वरिष्ठ अधिकारियों को किया रिटायर

वहीं, हड़बड़ी में सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) शपथ ग्रहण करने के बाद संसद रजिस्टर पर दस्तखत करना भूल गए. जिन्हें वहां मौजूद व्यक्ति ने बुलाया और फिर वो हस्ताक्षर किए. वहीं, शपथ दिला रहे डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सिर्फ शपथ ही रिकॉर्ड में जाएगी, बाकि कुछ भी दर्ज नहीं किया जाएगा.