logo-image

...तो इस कारण रद्द हो सकती है सलमान खान की जमानत, कोर्ट ने लगाई फटकार

कोर्ट ने सलमान खान के वकील एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत से पूछा, सलमान खान कोर्ट में लंबे समय से क्‍यों पेश नहीं हो रहे हैं.

Updated on: 04 Jul 2019, 02:14 PM

highlights

  • सलमान खान की हाजिरी माफी पर भड़के जज
  • अगली सुनवाई में हर हाल में पेश होने का कहा
  • काले हिरण शिकार मामले में जमानत पर हैं भाईजान 

जोधपुर:

जोधपुर कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान की हाजिरी माफी पेश करने पर कोर्ट ने सख्‍त नाराजगी जताई है. कोर्ट ने सलमान खान के वकील एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत से पूछा, सलमान खान कोर्ट में लंबे समय से क्‍यों पेश नहीं हो रहे हैं. कोर्ट ने कहा - अगली पेशी पर सलमान खान कोर्ट में पेश हों वरना उनकी जमानत रद्द की जा सकती है. मामले की अगली सुनवाई 27सितम्बर 2019 को होगी.

पांच अप्रैल 2018 को सीजेएम जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दिया था. साथ ही 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया था. सहआरोपी अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री नीलम, सोनाली व तब्बू को बरी कर दिया था. सजा सुनाने के बाद सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद वह सात अप्रैल तक जेल में रहे थे.

यह भी पढ़ें : सलमान खान को देशभक्ति का पाठ पढ़ाती हुई नजर आई एक नन्हीं बच्ची, देखिए ये Viral Video

सलमान खान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर सात अप्रैल को जिला एवं सत्र न्यायालय ने रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी. इसके बाद सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया था. सलमान खान को अदालत की अनुमति के बिना विदेश जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. उसके बाद से सलमान खान कोर्ट में लगातार हाजिरी माफी पेश करते आए हैं.