logo-image

एस धामी बनीं भारतीय वायु सेना में देश की पहली महिला फ्लाइंग यूनिट कमांडर

भारतीय सेना (Indian Defence forces) के तीनों विंगों (Wing) में महिला अधिकारियों के अलावा हमारी केंद्रीय पुलिस बल भी अपने कदम आगे बढ़ रहा है.

Updated on: 27 Aug 2019, 08:29 PM

नई दिल्‍ली:

भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर एस धामी देश की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जो फ्लाइंग यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनी हैं. एस धामी ने गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस में चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट के फ्लाइट कमांडर का पदभार संभाला है. फ्लाइट कमांडर यूनिट की दूसरी कमान है.

आपको बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय  (Defense Ministry) ने इस बार जनवरी में लिंग भिन्नता की दीवार को तोड़कर एक मिसाल कायम कायम करते हुए इस बार जनवरी में क्राप्स ऑफ मिलिट्री पुलिस (Corps of Military Police) में जवानों के रूप में महिलाओं को शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा था, 'हमारे सशस्त्र बलों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बेहतर बनाने के लिए तत्कालीन रक्षा मंत्री श्रीमती Nirmala Sitharaman ट्वीट किया था, मंत्रालय ने कहा कि महिलाओं को सैन्य पुलिस मेंश्रेणीबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा.

इस दल में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल (Lt. Commanders Pratibha Jamwal), पी स्वाति (P Swathi), लेफ्टिनेंट एस विजया देवी (Lieutenants S Vijaya Devi), बी ऐश्वर्या (B Aishwarya) और पायल गुप्ता (Payal Gupta) शामिल थीं. भारतीय सेना (Indian Defence forces) के तीनों विंगों (Wing) में महिला अधिकारियों के अलावा हमारी केंद्रीय पुलिस बल भी अपने कदम आगे बढ़ रहा है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetian Border Police) को पिछले साल अपनी पहली महिला लड़ाकू अधिकारी (first woman combat officer)मिली..

लेफ्टिनेंट जनरल पुनीता अरोड़ा
लेफ्टिनेंट जनरल पुनीता अरोड़ा (Lt Gen Punita Arora) भारतीय सेना की दूसरी सबसे बड़ी रैंक पर पहुंचने वाली भारत की पहली महिला हैं. वह 1968 में सेना में कमीशन किया गया था और 2004 में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज की कमांडेंट (Commandant) बनीं. लेफ्टिनेंट जनरल अरोड़ा ने सशस्त्र बलों के अतिरिक्त चिकित्सा अनुसंधान में भी काम संभाला है.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनि चतुर्वेदी 
फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनि चतुर्वेदी (Flight Lieutenant Avani Chaturvedi) मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैं. वह अपने दो साथियों, मोहना सिंह और भावना कंठ के साथ पहली लड़ाकू पायलट (First combat pilot) हैं. जून 2016 में तीनों को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल किया गया था.

लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी
लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी भारतीय सेना की पहली ऐसी महिला अधिकारी बनीं जिन्होंने 144 पुरुषों की एक टुकड़ी को लीड किया. एक महिला अधिकारी द्वारा पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करने के लिए हमे भारतीय सेना की सराहना करनी चाहिए.

लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी
पिछले साल INSV पर भारतीय नौसेना मे छह महिला अधिकारियों द्वारा चालक दल ने 10 सितंबर 2017 को शुरू होने वाले एक मिशन के लिए 194 दिन समुद्र मे बिताए थे. मिशन के सभी सैनिकों को 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर नव सेना पदक से भी सम्मानित किया गया था. जहाज का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी (Lt. Commander Vartika Joshi) ने किया था.