logo-image

पाकिस्तान दिन-ब-दिन हो रहा कमजोर, 5-6 टुकड़ों में होगा उसका विभाजन: आरएसएस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रचारक इंद्रेश कुमार (Indresh kumar) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है.

Updated on: 13 Sep 2019, 04:35 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रचारक इंद्रेश कुमार (Indresh kumar) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा, 'विभाजन के बाद पाकिस्तान का जन्म हुआ. इसके बाद 1971 में उसका विभाजन हुआ. आज, यह (पाकिस्तान) 5-6 टुकड़ों में विभाजित होने के कगार पर है. पश्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध पाकिस्तान से अलग होना चाहते हैं.'

इंद्रेश कुमार ने बताया, 'विशेषज्ञ पाकिस्तान के विभाजन की भविष्यवाणी कर रहे हैं. पाकिस्तान दिन-ब-दिन कमजोर हो रहा है.'

इसे भी पढ़ें:दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में ABVP का दबदबा, NSUI को हासिल हुई एक सीट

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वो भारत को अशांत करने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन हर मोर्चे पर उसे मुंह की खानी पड़ रही है. भारत का अगला कदम पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) है. हमारे कई नेताओं ने पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि अगली बातचीत पीओके को लेकर होगी. वहीं बलूचिस्तान भी पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहा है.