logo-image

मोहन भागवत का ममता बनर्जी पर वार, कहा- ऐसा किसी राज्य में होता है जैसा पश्चिम बंगाल में हो रहा है?

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद बनी स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) चिंता जताई है.

Updated on: 17 Jun 2019, 06:15 AM

highlights

  • आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने ममता बनर्जी पर किया वार
  • भागवत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हो रहा नहीं होना चाहिए
  • RSS चीफ ने कहा सामान्य व्यक्ति नासमझ हो सकता है, लेकिन राजा को मर्यादा नहीं तोड़ना चाहिए

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद बनी स्थिति को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) चिंता जताई है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना भी साधा. मोहन भागवत ने कहा, 'आज बंगाल में क्या हो रहा है? क्या चुनाव के बाद ऐसा होता है, क्या यह किसी अन्य राज्य में हो रहा है? बंगाल में जो हो रहा ऐसा नहीं होना चाहिए.'

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मोहन भागवत बोल रहे थे जो नागपुर में आयोजित किया गया था. मोहन भागवत ने कहा कि अगर कुछ लोगों के द्वारा ऐसा किया जाता है तो शासन-प्रशासन को आगे बढ़कर व्यवस्था करनी चाहिए उसकी उपेक्षा नहीं कर सकते हैं. सामान्य व्यक्ति नासमझ हो सकता है...मर्यादा तोड़कर व्यवहार कर सकता है, लेकिन राज्य का दंड उसका ये कर्तव्य है कि समाज हित में राष्ट्र कि एकता, अखंडता को सुरक्षित रहने वाला कानून व्यवस्था के रूप चलने वाला व्यवहार उस दंड शक्ति से स्थापित करे. इस कर्तव्य से चूकने वाले राजा...उनको राजा कहना चाहिए?

इसे भी पढ़ें:अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LoC पर की फिर गोलीबारी

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर में मोहन भागवत समेत विदर्भ प्रांत संघचालक राम हरकरे, सर्वाधिकारी अनिरुध देशपांडे समेत कई लोग मौजूद थे.