logo-image

Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत, T-90 से लेकर K-9 का शक्ति प्रदर्शन

पूरा देश गणतंत्र दिवस के रंग में डूबा हुआ है. राजपथ पर 70वें गणतंत्र दिवस का देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ आगाज़ किया गया.

Updated on: 26 Jan 2019, 01:50 PM

नई दिल्ली:

पूरा देश गणतंत्र दिवस के रंग में डूबा हुआ है. राजपथ पर 70वें गणतंत्र दिवस का देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ आगाज़ किया. दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अमर जवान ज्योति पर राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए सैनिकों के अदम्य साहस की याद में एक अखंड ज्योति जलती है. प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने अनन्त ज्योति को सलाम किया और दो मिनट का मौन रखा. इस कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा बतौर मुख्य और राष्ट्रीय अतिथि मौजूद रहे. राजपथ पर भारत ने अपनी ताकत दुनिया को दिखाई. पराक्रम के ग्रैंड शो के साथ सेना के अलग़-अलग रेजिमेंट ने भारत की ताकत का शक्ति प्रदर्शन किया .

टी-90 (फोटो-ANI)
टी-90 (फोटो-ANI)

सलामी मंच के सामने भारतीय सेना का युद्धक टैंक टी-90 गुजरा. कैप्टन नवनीत मौजूद.

टी-90 (फोटो-ANI)
टी-90 (फोटो-ANI)

राजपथ से गुजरता टी 90 भीष्म टैंक , यह 7.62 मिमी को-एक्स्लि मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन के साथ 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन से लैस है

के-9 (फोटो-ANI)
के-9 (फोटो-ANI)

के-9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड गन के अलावा छह गुना छह फील्ड आर्टिलरी ट्रैक्टर शामिल हैं. कप्तान देवांश भु़टानी मौजूद.

के 9 (फोटो-ANI)
के 9 (फोटो-ANI)

के 9 वज्र-टी पहला 52 कैलिबर स्वचालित गन सिस्टम है जिसे भारतीय सेना में शामिल किया गया है.

आकाश हथियार प्रणाली (फोटो-ANI)
आकाश हथियार प्रणाली (फोटो-ANI)

'आकाश हथियार प्रणाली' स्वदेशी तकनीकी से विकसित बनी पहली मिसाल प्रणाली है.

आकाश हथियार प्रणाली (फोटो-ANI)
आकाश हथियार प्रणाली (फोटो-ANI)

इसके जरिये पहली बार धरातल से हवा में छोटी दूरी तक दुश्मन के उड़ते हुए जहाजों के ऊपर प्रहार करके नष्ट कर सकता है.

दिग्गजों की झांकी (फोटो-ANI)
दिग्गजों की झांकी (फोटो-ANI)

दिग्गजों की झांकी -2019. 'वयोवृद्धों: राष्ट्र की प्रगति में तेजी लाने वाले' थीम को दर्शाते हुए.