logo-image

आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा शनिवार को BJP में होंगे शामिल

बीते 18 जुलाई को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने कपिल शर्मा की विधानसभा की सदस्यता रद कर दी थी

Updated on: 17 Aug 2019, 07:36 AM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा शनिवार को सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. यह बात कपिल मिश्रा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताई है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कल सुबह 11 बजे बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं. चलो दिल्ली मोदी के साथ' आपको बता दें कि दिल्ली के करावल नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे. 

आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के स्पीकर ने बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य ठहरा दिया था. कपिल मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा में कुछ बड़ी घटना होने की बात कही है. आपको बता दें कि बीते 18 जुलाई को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने कपिल शर्मा की विधानसभा की सदस्यता रद कर दी थी जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आज 3 बजे दिल्ली विधानसभा में वो होगा जो इस देश की किसी भी विधानसभा में कभी नहीं हुआ.' इससे पहले कपिल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें विधानसभा से मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया था.