logo-image

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की तबीयत बिगड़ी, एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती

Updated on: 07 Oct 2019, 09:35 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया गया है कि उनको दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह सोमवार को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की है. सूत्र ने बताया कि उनको आज (सोमवार को) अस्पताल में ही रुकना पड़ रहा है, लेकिन वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.

पासवान ने भी एक ट्वीट के जरिए बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, "मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. आज रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया था." राम विलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष हैं. सूत्र ने बताया कि इस सप्ताह 11 अक्टूबर को वह बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं.

बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए उनके भतीजे और समस्तीपुर से पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज प्रत्याशी हैं. रामचंद्र पासवान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जहां 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.