logo-image

बीजेपी नेता राम माधव बोले- कुछ लोगों की रोजी-रोटी धारा 370 के साथ खत्म हो गई

राम माधव बोले- ये मुद्दे हमेशा कश्मीर घाटी और अन्य जगहों के कुछ राजनेताओं के लिए रोटी और मक्खन के मुद्दे रहे हैं

Updated on: 06 Aug 2019, 06:27 AM

highlights

  • राम माधव ने कहा 70 साल बाद की गई भूल को ठीक किया
  • कुछ लोगों की रोजी रोटी चली गई- राम माधव
  • जम्मू-कश्मीर के लोगों के भले के लिए किया गया

ऩई दिल्ली:

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर कहा कि सोमवार का दिन संसद के इतिहास में सबसे खूबसूरत दिनों में याद किया जाएगा. 70 साल पहले एक ऐतिहासिक बलंडर हुआ था, जिसे अब सुधार लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बलंडर तत्कालिक विधानसभा सदस्यों द्वारा किया गया था जिसमें जवाहर लाल नेहरू शामिल थे.

यह भी पढ़ें - अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसले के बाद जानिए सियासी दलों की प्रतिक्रियाएं

राम माधव ने कहा कि इस अनुच्छेद को समाप्त करने के लिए संवैधानिक रूप से अनिवार्य प्रक्रिया का पालन किया गया है. हम जानते हैं कि कुछ लोगों की रोजी-रोटी इस अनुच्छेद के अंत के साथ समाप्त हो गई है. ये मुद्दे हमेशा कश्मीर घाटी और अन्य जगहों के कुछ राजनेताओं के लिए रोटी और मक्खन के मुद्दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें - ऑर्टिकिल 370 के ऐतिहासिक फैसले की इस कांग्रेसी नेता ने की सरकार की तारीफ

उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी है कि लद्दाख में लोग खुशियां मना रहे हैं. जम्मू में लोग जश्न मना रहे हैं. घाटी में लोग कुछ नेताओं को छोड़कर चुप हैं, क्योंकि जानकारी उन तक पहुंच रही है. मुझे यकीन है कि वे इसे सही भावना में भी लेंगे और यह स्वीकार करेंगे कि वास्तव में केवल उनके अच्छे के लिए किया जा रहा है.