logo-image

राज्यसभा उपचुनाव: यूपी और राजस्थान की एक-एक सीट के लिए 26 अगस्त को चुनाव

26 अगस्त को राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एक-एक सीटों पर चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक मतगणना भी उसी दिन हो जाएगी.

Updated on: 01 Aug 2019, 06:35 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) की एक-एक सीट पर राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए उपचुनाव (By-election) होने हैं. 26 अगस्त को दोनों सीटों पर चुनाव होगा. जानकारी के मुताबिक मतगणना भी उसी दिन हो जाएगी.उत्तर प्रदेश में नीरज शेखर के इस्तीफा और राजस्थान में मदनलाल सैनी के निधन के कारण राज्य सभा की दो सीटें खाली हो गई है. जिनपर चुनाव होंगे. 

बता दें कि 24 जून को राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता मदनलाल सैनी का निधन हो गया था. वहीं, उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने 15 जुलाई को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें:कुलदीप जी BJP से निकाले नहीं गए हैं, सिर्फ सस्पेंड हैं: यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह

बता दें कि 5 जुलाई को गुजरात के दो सीटों पर राज्य सभा चुनाव हुआ था. जिसमें बीजेपी ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया. विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगलजी ठाकोर राज्यसभा पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई थीं.