logo-image

राजस्थान: सरपंच के साथ हुई मारपीट, बंदी बनाकर छीन लिए पैसे

सरपंच का आरोप है कि अंदर ले जाकर आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए.

Updated on: 26 Aug 2019, 11:42 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में सीकर के नीमकाथाना इलाके के भूदोली में पंचायत का कार्य करवाने के लिए गए सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. उसके साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. आरोप है कि सरपंच को बंधक बना लिया गया और फिर उसके साथ मारपीट भी की गई. मामले को लेकर सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

यह भी पढ़ें - सबके सामने कह दिया चोर तो शख्स ने इस तरह निकाला अपना गुस्सा, पूरा मामला जान हैरान रह जाएंगे

पुलिस के मुताबिक पंचायत की ओर से भूदोली में बारिश के पानी के लिए सोखते कुएं का निर्माण करवाया जा रहा है. उसी के तहत जेसीबी खुदाई की जा रही थी. ग्रामीण रामबक्स के परिवार ने खुदाई का विरोध किया. इसे लेकर सरपंच और उसके बीच कहासुनी हो गई. मामला बढ़ता देख रामबक्स के परिवार के अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने आते ही सरपंच के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. धक्के देकर सरपंच को अंदर ले गए. सरपंच का आरोप है कि अंदर ले जाकर आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए.

यह भी पढ़ें- नाबालिग बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो पूरे परिवार ने छोड़ा गांव, फिर...

सरपंच प्रमोद सावंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं रात को दूसरा पक्ष भी थाने में पहुंचा था. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है.