logo-image

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भारतीय रेलवे की तरफ से बहुत ही जल्द मिलेगी। इस बात की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।

Updated on: 21 Nov 2016, 12:16 AM

नई दिल्ली:

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भारतीय रेलवे की तरफ से बहुत ही जल्द मिलेगी। वाई-फाई के लिए तार बिछाने कार्य जोर-शोर से चल रहा है और बहुत ही जल्द यह काम पूरा हो जाएगा। इस बात की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।

एसिस्टेंट ट्रैफिक मैनेजर महेश यादव ने बताया गाजियाबाद स्टेशन से कि जो लोग गाजियाबाद स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे या रुकेंगे उन्हें यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को यह सुविधा मुफ्त में मिलेगी।

महेश यादव ने बताया कि रेलवे के अधिकारी इस बात को लेकर भी रोडमैप तैयार कर रहे हैं कि यात्रियों को स्टेशन परिसर में और किस तरह की सुविधा दी जाए।