logo-image

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, 100 दिनों में कुछ भी न कर पाने के लिए बधाई

इससे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियका गांधी ने भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया था. प्रियंका वाड्रा गांधी ने कहा था, जश्म मनाने के बजाय सरकार अर्थव्यवस्था पर भरोसा बनाए

Updated on: 08 Sep 2019, 03:40 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने 100 दिनों में कुछ भी न होने पर मोदी सरकार पर वार किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए रविवार को कहा, 100 दिनों में कोई विकास न होने पर मोदी सरकार को बधाई. इन 100 दिनों में लोकतंत्र की हत्या, आलोचना करने वाली मीडिया के साथ गलत व्यवहार, नेतृत्व, दिशा-निर्देश और नीति में कमी जारी रही. इसके अलावा राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर वार किया. उन्होंने कहा, पिछले 100 दिनों में अर्थव्यव्यस्था बुरी तरह गिर गई है. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी इस बार काशी में मनाएंगे अपना 69वां जन्मदिन, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम

इससे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियका गांधी ने भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया था. प्रियंका वाड्रा गांधी ने कहा था, जश्म मनाने के बजाय सरकार अर्थव्यवस्था पर भरोसा बनाए. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा सरकार 100 दिन का जश्न मनाने जा रही है, लेकिन ऑटो सेक्टर, ट्रांसपोर्ट सेक्टर, माइनिंग सेक्टर को तो ये जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा. हर सेक्टर से एक के बाद एक प्लांट बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं. उन्होंने आगे कहा, वक्त जश्न मनाने की बजाय अर्थव्यवस्था में भरोसा बनाने का है. क्या सरकार के पास ये सच स्वीकारने का साहस है?

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कश्मीर मुद्दे पर फिर पाकिस्तान को दी सलाह, कहा- उठाओ ये कदम

बता दें कि मोदी सरकार (Modi 2.0 Government) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद अगर सबसे बड़ी उपलब्धि की बात की जाए तो वो जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करना है. राष्ट्रवाद की दिशा में उठाए गए इस कदम का देश की जनता ने खुले दिल से स्वागत किया है. कुछ राजनीतिक दलों को अगर छोड़ दिया जाए तो सरकार (Modi 2.0 Government) के इस फैसले पर राजनीतिक दलों ने और देश की जनता ने मुहर लगा दी है.