logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर BJP ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने दिया ये जवाब

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी के इस दौरे पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी से सवाल किया है कि राहुल गांधी कहां गए हैं कांग्रेस पार्टी को उनके कार्यक्रम की जानकारी देनी चाहिए.

Updated on: 30 Oct 2019, 06:23 PM

highlights

  • राहुल के विदेशी दौरे पर बीजेपी ने साधा निशाना
  • रणदीप सुरजेवाला ने किया राहुल गांधी का बचाव
  • अमित मालवीय ने राहुल के दौरे पर उठाए सवाल

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress Pressident Rahul Gandhi) दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद एक बार फिर विदेश दौरे पर चले गए हैं. राहुल गांधी कहां गए हैं, इस बारे में कांग्रेस द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से सिर्फ इतना बताया गया है कि राहुल गांधी 'मेडिटेशन' (Meditation) के लिए देश से बाहर हैं. वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राहुल गांधी के इस दौरे पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी से सवाल किया है कि राहुल गांधी कहां गए हैं कांग्रेस पार्टी को उनके कार्यक्रम की जानकारी देनी चाहिए.

आपको बता दें, इसके पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भी अचानक कंबोडिया चले गए थे. हालांकि राहुल गांधी ने इन दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए वापसी भी की और हरियाणा में दो और महाराष्ट्र में पांच चुनावी रैलियों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने अभी तक राहुल गांधी ने उपचुनाव के रिजल्ट पर कोई भी बयान नहीं दिया है. आपको बता दें कि इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस का प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाई. चुनाव नतीजों पर कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव किया है.

यह भी पढ़ें-देश के महज 24 लोग ही खरीद पाएंगे ये खास कार, जानिए कितनी है कीमत

रणदीप सुरजेवाला का बयान
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी के विदेश दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि, 'राहुल गांधी समय-समय पर मेडिटेशन विजिट पर जाते रहे हैं, इसी क्रम में वो बाहर गए हुए हैं. देश की आर्थिक स्थिति पर 1 से 8 नवंबर तक केंद्र सरकार के खिलाफ 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा प्रोग्राम राहुल गांधी के निर्देश पर और उनसे मशविरा कर तैयार किया गया है.'

यह भी पढ़ें- J&K में मारे गए मजदूरों को लेकर पीएम मोदी को कांग्रेस ने लिखा पत्र, की यह मांग

बीजेपी ने सुरजेवाला के बयान पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी नेता और बीजेपी की सोशल मीडिया सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोला है. अमित मालवीय ने कहा, 'भारत मेडिटेशन का अग्रणी केंद्र है जिसकी विरासत भी समृद्ध है लेकिन राहुल गांधी मेडिटेशन के लिए विदेश जाते हैं. कांग्रेस पार्टी उनके (राहुल गांधी) कार्यक्रम को सार्वजनिक क्यों नहीं करती जबकि वे उच्च सुरक्षा प्राप्त नेता हैं.'

यह भी पढ़ें-इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए भारत में अपार संभावनाएं, सबको मिलेगा फायदा: PM मोदी

आपको बता दें कि इसके पहले भी कई बार भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया था जिस पर कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई थी. कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि, भारत की लोकतांत्रिक परंपरा में व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हमेशा सम्मान किया गया है. ऐसे में किसी के व्यक्तिगत जीवन को सार्वजनिक जीवन के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी राहुल गांधी का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि पेशेवर जीवन के साथ व्यक्तिगत जीवन को नहीं मिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें हर किसी के स्वतंत्रता और गोपनीयता का ध्यान रखना चाहिए और इसमें दखल नहीं देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें-बेटे तो बेटे फूफा ने भी किशोरी के साथ की दरिंदगी, दास्तां सुनकर भर आएंगी आपकी आंखें