logo-image

राहुल गांधी ने पूछा, आलोक वर्मा को हटाने की पीएम मोदी को इतनी जल्दी क्यों थी

राहुल गांधी सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा को हटाए जाने के लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर वार किया. निजी चैनल से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई चीफ को दो बार हटाने की जल्दी क्या थी?

Updated on: 14 Jan 2019, 06:57 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. यूएई के दौरे से वापस लौटे राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार पर तीखे वार किए हैं. इस बार वो एक हिंदी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला. इसके साथ ही यूपी में एसपी और बीएसपी गठबंधन पर भी अपनी राय रखी. राहुल गांधी सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा को हटाए जाने के लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर वार किया. निजी चैनल से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई चीफ को दो बार हटाने की जल्दी क्या थी? पहले पीएम रात में डेढ़ बजे आदेश देते हैं कि इनको जल्दी हटा. फिर सुप्रीम कोर्ट ने कहता है कि इनको (आलोक वर्मा) को वापस लाओ. इसके कुछ ही देर बाद फिर से प्रधानमंत्री कहते हैं कि सीबीआई चीफ को फिर से निकालो. ऐसा क्यों किया गया? सरकार में कोई और नहीं कहता कि सीबीआई चीफ को हटाओ. गडकरी जी, सुषमा जी, अरुण जेटली जी नहीं कहते, सिर्फ नरेंद्र मोदी जी कह रहे हैं कि भैया इसको हटाओ.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वर्मा को हटा दिया गया क्योंकि वे राफेल लड़ाकू जेट सौदे की जांच शुरू करने वाले थे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एचएएल 70 साल से जहाज बना रही है. अनिल अंबानी हवाई जहाज बनाना नहीं जानते हैं. पता नहीं उन्हें 30 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट प्रधानमंत्री मोदी ने कैसे थमा दिया?' इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव बोले, कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'सच्चाई यही है कि हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. सच्चाई है कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. पूरा हिंदुस्तान जानता है, हर युवा जानता है. किसी भी युवा से पूछो कि क्या करते हो तो वह कहता है -कुछ नहीं करता हूं. यह तो सच्चाई है.'

हाल ही में राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री उनसे बात नहीं करते. प्रधानमंत्री जब उनके परिवार का और उनका जिक्र करते हैं तो वह नामदार, फोन बैंकिंग होती थी, जमानत पर रिहा परिवार, इस तरह की टिप्पणियां करते हैं.

इस पर गांधी ने कहा, 'जो नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, वह जानें, मैं जो करता हूं, जो कहता हूं, प्यार से बात करता हूं. उनके बारे में भी मैं आदर से बात करता हूं, गलत शब्द का प्रयोग नहीं करता. मैं उनके बारे में गलत नहीं कहता, सच्चाई बोलता हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं बोलता हूं कि बेरोजगारी है. मैं कहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया - झूठ बोला उन्होंने. हर भाषण में कहते थे किसानों की मदद करूंगा, लेकिन नहीं किया. हमने कहा था कि हम 10 दिनों के अंदर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ करेंगे. हमने दो दिन में कर दिया. हम जो सोचते हैं, वह करते हैं. जो हमारे दिल में होता है, हम वह बोलते हैं और वही करते हैं. हम झूठ नहीं बोलते.'

कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, वर्तमान सरकार ने हिंदुस्तान में अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा रखी है. उन्होंने कहा, 'किसी भी छोटे दुकानदार से आप पूछिए, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात करिए - उसका मजाक बना रखा है.'

और पढ़ें : विपक्ष अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं, हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं: पीएम मोदी

राहुल अपने हर भाषण में कहते हैं कि वह 2019 में मोदी को हटा देंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं नहीं, प्रधानमंत्री मोदी को हिंदुस्तान की जनता हटा देगी. हिंदुस्तान के किसान, छोटे दुकानदार और युवा भारतीय जनता पार्टी को इस बार नहीं चुनेंगे.'

उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने वायदा किया था कि पांच साल में हिंदुस्तान को बदल देंगे. बदल दिया, लेकिन गलत तरीके से. मुझे याद है, जो भरोसा युवाओं में था, वह आज टूट गया. यह हिंदुस्तान की भावना है.'

एसपी-बीएसपी गठबंधन पर उन्होंने कहा, 'यह एक राजनीतिक फैसला है और कांग्रेस उसका आदर करती है. हमें अपना काम करना पड़ेगा, हम लड़ेंगे और पूरे दम के साथ हर सीट पर लड़ेंगे. हम पीछे हट कर नहीं लड़ेंगे.'

(इनपुट एजेंसी )