logo-image

पुलवामा अटैक को लेकर बड़ा खुलासा, ऑनलाइन खरीदा गया था तबाही का जखीरा, पाकिस्तान में बैठा था...

पुलवामा हमले (Pulwama attack) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आईईडी बनाने के लिए जिन रसायनों का उपयोग हुआ था वो ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाई गई थी.

Updated on: 07 Mar 2020, 04:44 PM

नई दिल्ली:

पुलवामा हमले (Pulwama attack) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आईईडी बनाने के लिए जिन रसायनों का उपयोग हुआ था वो ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाई गई थी. एनआईए ने इसे लेकर मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स साइट से डिटेल मांगी. दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिसने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए रसायनों को मंगाया था. एनआईए ने 32 साल के मोहम्मद अब्बास राठेर को हकीरपुरा गांव और वजीर-उल-इस्लाम जिसकी उम्र 19 साल है उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने अपने घर आतंकियों को पनाह दी और ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए केमिकल्स मंगाया.

वजीर-उल-इस्लाम और मोहम्मद अब्बास राठेर की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में सलाखों के पीछे पहुंचनेवालों की संख्या 5 हो गई है. इससे पहले एक पिता-पुत्री एवं आत्मघाती बम हमलावर के करीबी को दो अन्य अभियानों में गिरफ्तार किया गया था

अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग एकाउंट का इस्तेमाल किया

एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक पूछताछ में इस्लाम ने खुलासा किया कि जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर उसने आईईडी बनाने के लिए रसायन, बैटरियां एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए अपने अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग एकाउंट का इस्तेमाल किया.’

इसे भी पढ़ें:ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, जब्त की लाइसेंसी पिस्टल, होगी फॉरेंसिक जांच

ऑनलाइन से रसायन मंगाकर जैश के आतंकवादियों को सौंपा

उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले की साजिश के तहत इस्लाम ने ये चीजें ऑनलाइन मंगाकर उन्हें स्वयं जैश आतंकवादियों तक पहुंचाया. अधिकारी ने कहा, ‘ राठेर भी जैश के लिए काम करता है. उसने खुलासा किया है कि जब जैश आतंकवादी एवं आईईडी विशेषज्ञ मोहम्मद उमर अप्रैल-मई, 2018 में कश्मीर पहुंचा तब उसने ही उसे अपने घर में ठहराया था.’

उन्होंने बताया कि राठेर ने पुलवामा हमले से पहले कई बार जैश के आतंकवादियों आत्मघाती बम हमलावर आदिल अहमद डार, समीर अहमद डार और पाकिस्तानी कामरान को भी अपने घर में ठहराया था.

और पढ़ें:आजम खान को एक और झटका देने की तैयारी, जौहर यूनिवर्सिटी को टेक ओवर कर सकती है योगी सरकार

इस्लाम और राठेर को शनिवार को जम्मू में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा

अधिकारी ने कहा, ‘उसने आदिल समेत जैश आतंकवादियों को हकरीपुरा में आरोपी तारिक अहमद शाह और उसकी बेटी इंशा जान के घर में ठहराने में भी सहयोग किया.’

उन्होंने बताया कि इस्लाम और राठेर को शनिवार को जम्मू में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा. मामले की जांच जारी रहेगी. एनआईए ने पुलवामा हमला मामले की जांच अपने हाथों में ली.