logo-image

पर्रिकर के समाधि स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने मांसाहारी भोजन खाया : BJP

गोवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता दामू नाइक ने रविवार को यह जानकारी दी

Updated on: 15 Jul 2019, 01:30 AM

नई दिल्ली:

गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के नेताओं व कार्यकर्ताओं व एक निर्दलीय विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के प्रस्तावित समाधि स्थल के परिसर में शनिवार को 'चिकन व मटन' खाकर अपवित्र किया. गोवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता दामू नाइक ने रविवार को यह जानकारी दी. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में नाइक ने कहा कि जीएफपी अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई को पर्रिकर की विरासत पर दावा करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने अतीत में रक्षा मंत्री को 'दलाल' व 'हिटलर' कहा है.

नाइक ने कहा, "पर्रिकर समाधि के प्रस्तावित स्थल का दुरुपयोग कर व वहां चिकन व मटन खाकर इन नेताओं व उनके कार्यकर्ताओं ने परिसर को अपवित्र किया है. एक समाधि स्थल की शुचिता होती है. लोग दिवंगत आत्मा के लिए स्थल पर प्रार्थना करते हैं. पर्रिकर हमारे प्रभावशाली नेता व गुरु थे."भाजपा प्रवक्ता शनिवार को जीएफपी द्वारा समाधि स्थल पर आयोजित एक विरोध प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे. इसके घंटे भर बाद चार कैबिनेट मंत्रियों को मुख्यमंत्री सावंत ने बर्खास्त कर दिया. इन चार में से तीन जीएफपी से थे.