logo-image

आज का 'चेन्नई विजन' भारत-चीन संबंधों में एक नए युग की शुरुआत- प्रधानमंत्री मोदी

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात साल 2018 में चीन के वुहान शहर में हुई वार्ता की तरह अनौपचारिक ही रहेगी और वुहान में जहां वार्ता खत्‍म हुई थी, महाबलिपुरम में वहीं से वार्ता प्रारंभ हुई है.

Updated on: 12 Oct 2019, 04:30 PM

नई दिल्ली:

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आज यानी शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनौपचारिक मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद दोनों देशों की ओर से अलग-अलग बयान जारी किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात साल 2018 में चीन के वुहान शहर में हुई वार्ता की तरह अनौपचारिक ही रहेगी और वुहान में जहां वार्ता खत्‍म हुई थी, महाबलिपुरम में वहीं से वार्ता प्रारंभ हुई है.

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग कोव रिडॉट से चेन्नई के लिए रवाना हुए



calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

इस प्रदर्शनी के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति चिनफिंग को सिल्क के कपड़े पर बनी उनकी एक तस्वीर तोहफे में दी.



calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद पीएम मोदी और शी चिनफिंग ताज फिशरमैन होटल में  हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी में शामिल हुए. इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी ने चिनफिंग को भारत की कलाकृतियों के बारे में बताया.

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, चीन के साथ मतभेद को झगड़े की वजह नहीं बनने देंगे. हमने तय किया है कि मतभेद को आपसी सहमति से सुलझाएंगे और विवाद नहीं बनने देंगे. हम एक दूसरे की चिंताओं के बारे में संवेदनशाल रहेंगे और हमारे संबंध विश्व में शांति और स्थिरता के कारक होंगे

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, वुहान शिखर सम्मेलन ने हमारे संबंधों में एक नई गति और विश्वास पैदा किया और आज का 'चेन्नई विजन' भारत-चीन संबंधों में एक नए युग की शुरुआत है



calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा, जैसा की कल पीएम मोदी ने कहा, मैंने और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर दोस्तों की तरह बात की. उन्होंने कहा, हम वास्तव में आपकी महमाननवाजी से काफी उत्साहित हैं. ये यात्रा मेरे और मेरे साथियों के लिए काफी यादगार होगी



calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, वुहान में पिछले साल भारत और चीन के बीच पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता से हमारे संबंधों में नई स्थिरता आई और एक नई गति मिली. इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक संचार भी बढ़ा है



calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा, चीन और तमिलनाडु राज्य के बीच गहरे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं. पिछले 2000 वर्षों के अधिकांश समय से, भारत और चीन आर्थिक शक्तियां रहे हैं



calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी और शी चिनफिंग की मुलाकात के बाद अब दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू हो चुकी है. इस वार्ता में nsa अजित डोभाल औऱ पीएम मोदी भी शामिल हैं

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

बातचीत से पहले पीएम मोदी शी चिनफिंग को इको-फ्रेंडली रिक्शा से कोव रिजॉर्ट ले गए.



calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग के बीच बातचीत खत्म हो चुकी है. अब दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत होगी. इसके बाद पीएम मोदी शी चिनफिंग के स्म्मान में लंच देंगे. 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

वहीं चीन के विदेश मंत्री वांग यी और स्टेट काउंसलर यांग जिएची भारतीय समकक्ष विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग से बातचीत करेंगे.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी और शी चिनफिंग पिछले 30 मिनट से बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद दोनों देशों की तरफ से अलग-अलग बयान भी जारी किए जाएंगे

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

शी चिनफिंग इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोव रिजॉर्ट में है. यहां दोनों नेताओं ने बिना प्रतिनिधिमंडल बातचीत शुरू कर दी है



calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और शी चिनफिंग इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे जिनमें से आतंकवाद भी एक अहम मुद्दा होगा

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

शी चिनफिंग के होटल फिशरमैंस पहुंचते ही पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. 



calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

शी चिनफिंग  होटल फिशरमैंस पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोजी और चिनफिंग के बीच बातचीत होगी

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग महाबलीपुरम के लिए अपने होटल से रवाना हो चुके हैं. वह तय शेड्यूल से 40 मिनट लेट हैं