logo-image

तीन देशों केे दौरे से लौटने के बाद आज सीधे अरुण जेटली के घर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले अपने अजीज अरुण जेटली के निधन की ख़बर सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी पत्नी संगीता जेटली को फ़ोन कर सांत्‍वना दी थी

Updated on: 27 Aug 2019, 08:04 AM

नई दिल्ली:

तीन देशों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को भारत लौटेंगे. भारत लौटते ही पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के परिवार से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10 बजे अरुण जेटली के घर जाएंगे और परिवार से मुलाकात करेंगे.

इससे पहले अपने अजीज अरुण जेटली के निधन की ख़बर सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी पत्नी संगीता जेटली को फ़ोन कर सांत्‍वना दी थी. समाचार एजेंसी एनआई के अनुसार, जेटली के परिवार की तरफ़ से पीएम से कहा गया कि वो इस महत्वपूर्ण दौरे को बीच में छोड़कर नहीं आएं. शनिवार रात बहरीन में पीएम मोदी भारतीयों को संबोधित कर रहे थे. इसी संबोधन में प्रधानमंत्री ने जेटली के घरवालों के साथ न होने को लेकर अफसोस जताया. इस दौरान वे भावुक भी हो गए.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने अरुण जेटली के लिए दिल्ली के एल जी से की यह मांग

पीएम मोदी बोले, 'मैं कर्तव्य से बंधा हुआ इंसान हूं. एक तरफ़ बहरीन उत्साह और उमंग से भरा हुआ है. भारत में कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया जा रहा है. उसी पल मेरे भीतर गहरा शोक, एक गहरा दर्द दबाकर मैं आपके बीच खड़ा हूं. विद्यार्थी काल से जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन के एक के बाद एक क़दम मिलकर चला, राजनीतिक यात्रा साथ-साथ चली, हर पल एक दूसरे के साथ जुड़े रहना, साथ मिलकर जूझते रहना, सपनों को सजाना, सपनों को निभाना, वो दोस्त अरुण जेटली देह छोड़कर चला गया.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'कल्पना नहीं कर सकता कि मैं इतनी दूर यहां बैठा हूं और मेरा दोस्त चला गया. इसी महीने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा बहन चली गईं और आज मेरा दोस्त अरुण चला गया. बहुत दुविधा का पल है मेरे सामने. एक तरफ़ कर्तव्यों से बंधा हुआ हूं तो दूसरी तरफ़ दोस्ती के भाव से भरा हूं. मैं आज बहरीन की धरती से भाई अरुण को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं. इस दुख की घड़ी में ईश्वर मेरे दोस्त के परिवारजनों को शक्ति दे. मैं इसके लिए प्रार्थना करता हूं.'

यह भी पढ़ें:  अनंत में विलीन अरुण जेटली की वो अनसुनी बातें, जिन्‍हें जानना चाहेंगे आप

बता दें, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. लंबी बीमारी के बाद शनिवार यानी 25 अगस्त को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अरुण जेटली का निधन हो गया था. वह 66 साल के थे. रविवार सुबह पूर्व वित्तमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया. अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय के बाहर लोग बड़ी संख्या में दिखाई दिए. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को निगम बोध घाट अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. जहां उनके बेटे राहुल ने मुखाग्नि दी.