logo-image

केदारनाथ यात्रा पर पीएम मोदी, भोले बाबा से मांगेंगे जीत का आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे.

Updated on: 18 May 2019, 12:01 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केदारनाथ और 18 मई को बद्रीनाथ जाएंगे. लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे. सबसे पहले वह केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी ने अपनी विशेष तैयारियां कर ली हैं.

वहीं पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे. हालांकि 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान है. 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था. उसके बाद से अब वे चौथी बार केदारनाथ आ रहे हैं. 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण पर लगातार उनकी नजर रही है. केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे. पिछले साल बनकर तैयार गुफा का संचालन इस साल से शुरू हो गया. इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे भक्त होंगे.

पीएम मोदी का 18 मई का पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी सुबह 7:30 बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए रवाना होंगे.
8:15 पर प्रधानमंत्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

सुबह 8.30 पर केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे पीएम.

9.10 पर केदारधाम पहुंचेंगे पीएम.

9.15 से 9.30 के बीच हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर रवाना होंगे.

9.30 से 10 बजे तक पूजा दर्शन कार्यक्रम.

10 बजे से 10.50 तक पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण.

10.55 मंदिर से सेफ हाउस की ओर प्रस्थान.

11 से 11.30 पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा मीटिंग.

11.30 पीएम का रिजर्व टाइम.

12.30 सेफ हाउस से गुफा में ध्यान.

19 मई को पीएम का कार्यक्रम

सुबह 7 बजे केदारधाम मंदिर प्रस्थान.

सुबह 8 बजे पूजा दर्शन.

सुबह 8 से 8.30 मंदिर से सेफ हाउस.

8.30 केदारनाथ हेलीपैड प्रस्थान.

9.45 बद्रीनाथ हेलीपैड पर आगमन.

9.55 बद्रीनाथ मंदिर आगमन.

10 बजे पूजा दर्शन.

10.50 बद्रीनाथ हेलीपेड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून.

11.30 दिल्ली रवाना.