logo-image

फेसबुक पर लाइक्स के 'शहंशाह' बने पीएम मोदी, दूसरे नंबर पर डोनाल्ड ट्रंप-चौथे नंबर पर PMO का जलवा

फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

Updated on: 02 May 2018, 11:50 PM

highlights

  • फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • दूसरे नंबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जबकि चौथे नंबर पर भारत का PMO

नई दिल्ली:

फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

'वर्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक' के नाम से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में दुनिया के सभी नेताओं से आगे हैं।

पीएम मोदी को फेसबुक पर कुल 4.23 करोड़ लाइक्स मिले हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिन्हें 2.31 करोड़ लोग लाइक करते हैं।

तीसरे नंबर पर जॉर्डन की क्वीन और चौथे नंबर पर भारत का प्रधानमंत्री कार्यालय है। पीएमओ के हैंडल को फेसबुक पर 1.38 करोड़ लोग लाइक करते हैं।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का व्हाइट हाउस 83.62 लाख लाइक के साथ सातवें नंबर है जबकि दसवें नंबर कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो हैं।

और पढ़ें: SC में जस्टिस जोसेफ की नियुक्ति टली, कॉलेजियम बैठक में नहीं हुआ फैसला