logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना, यहां पढ़ें उनका 7 दिनों का पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी 22 सितंबर के हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसमें करीब 50 हजार भारतीयों के शामिल होने के उम्मीद है. इसके बाद 27 सितंबर को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र आम सभा या UNGA में शामिल होंगे.

Updated on: 21 Sep 2019, 08:45 AM

highlights

  • अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी.
  • पीएम हाउडी मोदी में लेंगे हिस्सा. 
  • 7 दिनों तक अमेरिका में रहेंगे पीएम मोदी.

नई दिल्ली:

Prime Minister Narendra Modi ह्यूस्टन दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. आइये जानते हैं Howdy Modi कार्यक्रम में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी क्या-क्या करने वाले हैं. पीएम मोदी 22 सितंबर के हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसमें करीब 50 हजार भारतीयों के शामिल होने के उम्मीद है. इसके बाद 27 सितंबर को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र आम सभा या UNGA में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शिरकत करेंगे.

आइये जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा-

यह भी पढ़ें: USA रवाना होने से पहले PM मोदी ने कहा- ट्रंप से मुलाकात और हाउडी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हूं

  • 21 सितंबरः प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समयानुसार सुबह 11:05 बजे (स्थानीय समय-12:35 PM) जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट ह्यूस्टन पहुंचेंगे.
  • 22 सितंबरः पीएम भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे (स्थानीय समय-6:00 PM) होटल पोस्ट ओक में तेल कंपनियों के CEO से मिलेंगे.
  • भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे (स्थानीय समय-7:35 PM) पीआईओ और एनआरआई के साथ मुलाकात करेंगे.
  • 23 सितंबरः मोदी क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे.
  • आतंकवाद मामले पर नेता दुनियाभर के कई नेताओं से मिलेंगे.
  • अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात.
  • 24 सितंबरः यूएनएसजी की ओर से लंच में हिस्सा लेंगे.
  • महात्मा गांधी की 150वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में 3 चीजों की शुरुआत करेंगे.
  • गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे.
  • ब्लूमबर्ग के सीईओ से मुलाकात.
  • 25 सितंबरः CARICOM की बैठक में हिस्सा लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 नेताओं से मुलाकात संभव.
  • 27 सितंबर: यूएनजीए सेशन को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें: मंदी के बीच दशहरे पर अपने कर्मचारियों को 1 लाख का बोनस देगी यह कंपनी

पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम को खराब करने के लिए पाकिस्तान नजरें गड़ाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी का विरोध प्रदर्शन करेगा. जिसके लिए उसने पहले से ही तैयारी कर रखी है. जबकि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को एक बार फिर से UNGA में उठाने की कोशिश करेगा. फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका से द्विपक्षीय संबंधो को और बेहतर करने के लिए अमेरिका गए हुए हैं.