logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बाबा केदारनाथ की पूजा, जवानों के साथ मनाई दिवाली

आज (बुधवार) पूरे देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपों के पावन पर्व में केदारनाथ धाम जाएंगे. पीएम मोदी केदरानाथ में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे.

Updated on: 07 Nov 2018, 12:10 PM

नई दिल्ली:

आज (बुधवार) पूरे देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपों के पावन पर्व में केदारनाथ धाम गए. वहां उन्होंने बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की. केदारनाथ धाम में  पूजा अर्चना के बाद वो उन्होंने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का मुआयना किया. इसके पहले वो  भारत-चीन बॉर्डर के नजदीक हर्षिल पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.  

और पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या करने का किया ऐलान

गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह तीसरा केदारनाथ दौरा है. पीएम मोदी का भगवान केदरानाथ के प्रति विशेष श्रद्धा है. लोकसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में प्रधानमंत्री का केदरनाथ में जाना विशेष महत्व रखता है. दरअसल, दीपावली के बाद केदारनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे.

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी केदारनाथ से हुए रवाना.



calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के पूजा अर्चना के बाद स्थानीय लोगों से मुलाकात की.



calenderIcon 10:39 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की. 



calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे. 



calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. वन रैंक,वन पेंशन समेत सैनिकों के कल्याण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. 



calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बर्फीली चोटी पर काम के प्रति ईमानदारी आपके सच्चे देशभक्ति की परिचायक है. आपकी वजह से 125 करोड़ भारतीयों का भविष्य और सपना सुरक्षित है. 



calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-चीन बॉर्डर के नजदीक हर्षिल पहुंचे, वहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.





calenderIcon 07:06 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे