logo-image

Narendra Modi Birthday: PM के वो दमदार 7 Quotes जो बनाते है उन्हें सबसे अलग

पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर आज दो दिनों के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां वो क्षेत्र के लोगों को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Updated on: 17 Sep 2018, 12:46 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Birthday) अपने 68 वें जन्मदिन के मौके पर आज दो दिनों के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां वो क्षेत्र के लोगों को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के परियोजनाओं की सौगात देंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी आज वहीं बच्चों के साथ अपना 68 वां जन्मदिन भी मनाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के कई मंत्रियों और नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन (Narendra Modi Birthday Celebration) की बधाई दी. उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके ऐसे Quotes (स्लोगन) जिसे सुनकर लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए थे।

(Narendra modi birthday)

'मैं प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार के नाते बैठा हूं.' पीएम के इस लाइन पर आज तक विपक्ष हमला बोलते है।

(Narendra modi birthday)

 'अच्छे दिन आने वाले है.' 

 

(Narendra modi birthday)

'हम सत्ता में पद पाने नहीं आए हैं, जिम्मेदारी लेने आए हैं'

 

(Narendra modi birthday)

 'न खाता हूं, न खाने दूंगा' 

 

(Narendra modi birthday)

'मैं देश नहीं मिटने दूंगा और न देश न ही झुकने दूंगा'

 

(Narendra modi birthday)

'मैं देश नहीं मिटने दूंगा और न देश न ही झुकने दूंगा'

 

(Narendra modi birthday)

'हम तो फकीर आदमी है झोला लेकर चल पड़ेंगे'

बता दें कि नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि एक चायवाला राजनीति में अपना मुकाम बना पाएगा. गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का उनका सफर काफी संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है. शायद इस वजह से ही वो आज इस युवा पीढ़ी के सबसे पसंदीदा नेता बने हुए है. देश से लेकर विदेश तक उनके नाम का बोलबाला है आज उनकी छवि एक ताकतवर और लोकप्रिय नेता की है.