logo-image

देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जोश के साथ, कंधे से कंधा मिलाकर काम करें: राष्ट्रपति

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम संबोधन

Updated on: 14 Aug 2019, 07:11 PM

नई दिल्ली:

देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. देश के नाम इस संबोधन में राष्ट्रपति कई अहम मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं. 

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

मुझे इस बात की खुशी है कि संसद के हाल ही में संपन्न हुए सत्र में लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों की बैठकें बहुत सफल रही हैंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि, यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने गौरवशाली देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जोश के साथ, कंधे से कंधा मिलाकर काम करें.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

इस साल गर्मियों में सभी देशवासियों ने 17वें आम चुनाव में भाग लेकर विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सम्पन्न किया है. इस उपलब्धि के लिए देश के सभी मतदाता बधाई के पात्र हैंः रामनाथ कोविंद

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए हाल ही में किए गए बदलावों से वहां के निवासी बहुत अधिक लाभान्वित होंगेः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

देश को आजादी दिलाने वाली महान विभूतियों का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और समाज की व्यवस्था को बेहतर बनाना भी थाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


 


 

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, जिस महान पीढ़ी के लोगों ने हमें आजादी दिलाई, उनके लिए स्वाधीनता, केवल राजनीतिक सत्ता को हासिल करने तक सीमित नहीं थी.


 


 

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

मैं अपने देशवासियों को गुरु नानक देवजी के सभी अनुयायियों को इस पावन जयंती वर्ष के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

साल 2019 गुरु नानक देवजी का 550वां जयंती वर्ष भी है. वो भारत के सबसे महान संतों में से एक हैंः रामनाथ कोविंद

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित करते हुए कहा, वर्तमान में चल रहे हमारे अनेक प्रयास गांधीजी के विचारों को ही यथार्थ रूप देते हैं. सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने पर विशेष जोर देना भी गांधीजी की सोच के अनुरूप है.

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

आज के दिन हम अपने उन असंख्य स्वतंत्राता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्या‍ग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए ः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

यह स्वाधीनता दिवस भारत-माता की सभी संतानों के लिए बेहद खुशी का दिन है, चाहे वे देश में हों या विदेश मेंः राष्ट्रपति

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.