logo-image

वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन भारत के अगले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल होंगे, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन को सुप्रीम कोर्ट में भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है.

Updated on: 16 Jan 2019, 03:03 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन को सुप्रीम कोर्ट में भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. संजय जैन आज से ही अपना पद भार संभाल लेंगे  और 30 जून 2020 तक या फिर अगले आदेश तक (जो भी पहले आए) अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद पर बने रहेंगे. बता दें कि संजय जैन ने पिछले साल मार्च महीने में निजी कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद से इस्तीफ़ा दिया था. दिल्ली हाई कोर्ट में साल 2014 में उनकी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पद पर नियुक्ति की गई थी.