logo-image

BSP नेता दीपक भारद्वाज की हत्या मामले में प्रतिभानंद गिरफ्तार, चार सालों से था फरार

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने प्रतिभानंद को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated on: 16 Sep 2017, 09:54 AM

highlights

  • बीएसपी के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने प्रतिभानंद को गिरफ्तार कर लिया है
  • प्रतिभानंद पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम रखा था। पुलिस पिछेल चार सालों से प्रतिभानंद की तलाश कर रही थी

नई दिल्ली:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने प्रतिभानंद को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतिभानंद पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम रखा था। पुलिस पिछले चार सालों से प्रतिभानंद की तलाश कर रही थी।

संपत्ति विवाद में दीपक भारद्वाज का मर्डर 2013 में हुआ था। उनके पास 400 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति थी। हत्या की सुपारी दीपक भारद्वाज के बेटे ने प्रतिभानंद को दी थी।
26 मार्च 2013 को दिल्ली में बिजनेसमैन और नेता दीपक भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी समेत 1 बदमाश घायल

दीपक भारद्वाज को साउथ दिल्ली के उनके फार्म हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने दीपक भारद्वाज के बेटे नितेश भारद्वाज को गिरफ्तार किया था। नितेश ने कत्ल की बात कुबूल की थी।

दीपक भारद्वाज की हत्या सुपारी किलर्स से कराई गई और उसे 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी। हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद और और दीपक के अपने से 33 साल कम उम्र की लड़की से अवैध संबंध थे जो नितेश को पसंद नहीं था।

इस हत्या का मास्टरमाइंड स्वामी प्रतिभानंद ही था जिसने शूटर्स मुहैया कराए थे।

सवालों में योगी सरकार की किसान कर्जमाफी योजना, किसी के 9 पैसे तो किसी के 500 रुपये हुए माफ