logo-image

हरदीप पुरी के बयान पर प्रशांत किशोर का जवाब- वो वरिष्ठ मंत्री और मैं...

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बयान पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने अंजाम में जवाब दिया है.

Updated on: 28 Dec 2019, 12:01 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बयान पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने अंजाम में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वह एक वरिष्ठ मंत्री हैं और वह मेरे जैसे एक साधारण आदमी को क्यों जानेंगे? उन्होंने कहा कि दिल्ली में यूपी और बिहार से मेरे जैसे लाखों लोग रहते हैं और संघर्ष करते हैं, ऐसे में हरदीप सिंह पुरी जैसे वरिष्ठ नेता इतने सारे लोगों के बारे में कैसे जानेंगे?

यह भी पढ़ेंः लालू परिवार में नया 'ड्रामा', तेजप्रताप के ससुर ने मां राबड़ी पर की FIR

प्रशांत किशोर ने कहा, 'वो मुझे नहीं जानते, बिल्कुल ही उनको नहीं जानना चाहिए. हरदीप सिंह पुरी देश के इतने बड़े नेता हैं. भारत सरकार के मंत्री हैं और उनके लिए मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति के बारे में जानना बिल्कुल ही संभव नहीं है. अकेले दिल्ली राज्य में 50 लाख से ज्यादा यूपी-बिहार के लोग यहां रह रहे हैं. अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अब इतने सारे लोगों को हरदीप पुरी जैसा बड़ा व्यक्ति जानने की कोशिश करेगा तो वह उनके स्टेट्स के अनुरूप भी होगा और खिलाफ भी होगी. मैं उनकी बात से पूरी तरह सहमत हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं उनको (पुरी) को जानता हूं. क्योंकि वो देश के बड़े नेता हैं और उनके विभाग से जुड़े कार्य दिल्ली के चुनाव से जुड़े हैं. उस हिसाब से भी मुझे उनके बारे में जानना चाहिए. मैं और मेरी संस्था आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है.' राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत ने कहा कि हरदीप पुरी दिल्ली बीजेपी के प्रभारी भी हैं. ऐसे में उनके बारे में जानना और उनकी कार्यशैली को समझना हमारा काम है. उन्होंने कहा कि हमारी जिससे भी चुनावी लड़ाई है, उनके बारे में नहीं समझेंगे तो हम चुनाव कैसे जीत पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे के खिलाफ सरकारी बंगले 'वर्षा' की दीवारों पर लिखे मिले अपशब्द

बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है. जब इस बारे में हरदीप सिंह पुरी से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था वह किशोर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं. पुरी ने कहा, 'हो सकता है मुझे जानना चाहिए, लेकिन मैं उन्हें (किशोर को) नहीं जानता.'