नई दिल्ली:
कर्नाटक के मंगलुरु सिटी में पुलिस ने एक क्रिकेट सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस सट्टेबाज के पास से 7 लाख रुपये, 5 मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद किया है. क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू होने के साथ ही क्रिकेट के सटोरिए सक्रिय हो जाते हैं.
Mangaluru City police has arrested one cricket bookie and recovered Rs 7 lakhs, 5 mobiles, one laptop from him. #Karnataka pic.twitter.com/pmWHB5Qqsg
— ANI (@ANI) June 4, 2019
क्रिकेट विश्वकप के अलावा हर साल देश के कोने-कोने में आईपीएल मैचों का भी सट्टा बाजार जमकर चलता है जिसमें क्रिकेट के सटोरिए खूब सक्रिय रहते हैं.
Live Scores & Results