logo-image

स्वतंत्रता दिवस को 'बेस्ट कॉन्स्टेबल' का मिला था अवार्ड, दूसरे दिन रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

एक मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहां 'बेस्ट कॉस्टेबल' का अवॉर्ड पाने के एक दिन बाद ही रिश्वत लेते पुलिस कॉस्टेबल गिरफ्तार हो गया.

Updated on: 17 Aug 2019, 08:56 PM

नई दिल्ली:

लालच ऐसी बला है जो आपकी बनी बनाई इज्जत को पल भर में तबाह कर देता है. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहां 'बेस्ट कॉस्टेबल' का अवॉर्ड पाने के एक दिन बाद ही रिश्वत लेते पुलिस कॉस्टेबल गिरफ्तार हो गया. पुलिस कॉस्टेबल पी तिरुपति रेड्डी को स्वतंत्रता दिवस पर उनकी कर्तव्य निष्ठा और बेहतरीन काम के लिए 'बेस्ट कॉस्टेबल' अवॉर्ड दिया गया था.

लेकिन उसके अगले दिन यानी शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पी तिरुपति रेड्डी को रेत व्यापारी से 17 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महबूबनगर में आई-टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात कॉस्टेबल पी तिरुपति रेड्डी रेत व्यापारी रमेश को ट्रैक्टर को जब्त करने की धमकी दे रहा था. इसके साथ ही रिश्वत मांग रहा था.

इसे भी पढ़ें:पीएम मोदी बोले- भारत का सहयोग भूटान की इच्छाओं पर आगे भी रहेगा जारी

जिसके बाद रेत कारोबारी रमेश ने भ्रष्टाचार निवारक एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर कॉस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे विशेष अदालत में पेश किया गया.