logo-image

फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, PoK इनके बाप का नहींं, वो पाकिस्तान का हिस्सा है

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर इनके बाप का हिस्सा नहीं है। वो पाकिस्तान है और उसे 70 साल से हासिल नहीं कर सके।

Updated on: 15 Nov 2017, 08:10 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर इनके बाप का हिस्सा नहीं है। वो पाकिस्तान है और उसे 70 साल से हासिल नहीं कर सके।

फारूक अब्दुल्ला ने उरी में कहा, 'कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल हो गए हैं। वो पाकिस्तान है, ये हिंदुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके। आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है।'

पिछले हफ्ते ही फारूक अब्दुल्ला ने आजाद जम्मू कश्मीर राज्य की कल्पना को खारिज करते हुए कहा था कि जो यहां आजादी का नारा दे रहे हैं, वह सिर्फ लोगों को मूर्ख बनाकर अपने स्वार्थ के लिये कश्मीरियों को मरवा रहे हैं।

फारूक अब्दुल्ला के इस बयान की देश भर में आलोचना हुई थी। हालांकि उनके इस बयान का ऋषि कपूर ने समर्थन किया था।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया