logo-image

पीएम मोदी रूस का करेंगे दौरा, 25 समझौतों पर हो सकते हैं दस्तखत, पाकिस्तान भी रहेगा चर्चा का केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस के दौरे पर जाएंगे. 4 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी रूस जाएंगे.

Updated on: 02 Sep 2019, 05:30 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस के दौरे पर जाएंगे. 4 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी रूस जाएंगे. विदेश सचिव विजय गोखले ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी 4 सितंबर की सुबह रूस के लिए रवाना होंगे. वहीं 5 सितंबर की शाम को वो स्वदेश लौट आएंगे. पीएम मोदी रूस में 36 घंटे ठहरेंगे.

विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, 'इस यात्रा के दो मुख्य उद्देश्य हैं. पहला उन्हें रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में मुख्य अथिति के तौर पर आमंत्रित किया है. दूसरा वे भारत और रूस के बीच 20वीं वार्षिक शिखर बैठक भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें:भारत के आगे झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव से सीक्रेट जगह पर मिले डिप्टी हाई कमिश्नर अहलूवालिया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस और भारत के बीच व्यापार, प्रतिरक्षा, निवेश, ऊर्जा, औद्योगिक सहयोग आदि से संबंधित 25 समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.
रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी और पुतिन अपनी व्यक्तिगत संबंधों को और मजबूत करेंगे और अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर प्रभावी समन्वय कायम करने के लिए चर्चा करेंगे.