logo-image

Mann Ki Baat: स्‍वच्‍छता की तरह जलसंकट से निपटने के लिए भी आंदोलन शुरू हो: पीएम नरेंद्र मोदी

24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा था, अगले दो महीने हम सभी चुनाव की गहमागहमी में व्‍यस्‍त रहेंगे. मैं स्‍वयं चुनाव में प्रत्‍याशी रहूंगा.इसलिए मन की बात अब चुनाव बाद होगी.

Updated on: 30 Jun 2019, 11:56 AM

नई दिल्‍ली:

एनडीए की दोबारा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 जून को पहली बार मन की बात करने जा रहे हैं. अंतिम बार प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी को मन की बात की थी. उसके बाद चुनावों में व्‍यस्‍तता का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा था- अगले दो महीने हम सभी चुनाव की गहमागहमी में व्‍यस्‍त रहेंगे. मैं स्‍वयं चुनाव में प्रत्‍याशी रहूंगा. इसलिए अगली मन की बात मई महीने के अंतिम हफ्ते में होगी. हालांकि अब यह जून के अंतिम रविवार को होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय विश्‍वास दिलाया था कि मैं चुनाव के बाद एक नए विश्‍वास के बाद मन की बात फिर से करता रहूंगा और वर्षों तक करूंगा.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

मेरे प्‍यारे देशवासियों, यह यात्रा आज आरंभ हो रही है. मैं आपके सुझावों और विचारों की प्रतीक्षा करता रहूंगा. आइए हम मिलते रहें, बातें करते रहें, आपके भावों को सुनता रहूं, संजोता रहूं. आप ही मेरी प्रेरणा है. फिर एक बार अगले महीने मन की बात में फिर से मिलेंगे.


नमस्‍कार 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

जापान योग निकेतन ने योग को पूरे जापान में लोकप्रिय बनाया हे. इटली की मिस एंटीना रोजी ने पूरे यूरोप में योग का प्रचार-प्रसार किया. बिहार योग विद्यालय मुंगेर को भी सम्‍मानित किया गया: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

दुनिया के कई देशों के राष्‍ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों ने मुझे बताया कि ट्विटर पर कैसे लोगों ने इसे एक आंदोलन की तरह खड़ा कर दिया : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

21 जून को योग दिवस को एक बार फिर देशवासियों ने योग को लेकर तत्‍परता दिखाई. शायद ही कोई जगह होगी, जहां इंसान हो और याेग न हुआ हो: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

आप सभी से अनुरोध है कि जल संरक्षण की दिशा में महत्‍वपूर्ण योगदान देने वालों की जानकारी आप शेयर करें, ताकि एक बहुत ही समृद्ध डेटाबेस बनाया जा सके. हम जलसंरक्षण से जुड़े उपायों की सूची बनाकर शेयर करें. जलशक्‍ति और जनशक्‍ति हैशटैग के साथ इसे शेयर करें : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

देशवािसयों से मेरा दूसरा अनुरोध है कि हमारे देश में पानी के संरक्षण के लिए कई तरीके सदियों से उपयोग में लाए जा रहे हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

जैसे देशवासियों ने स्‍वच्‍छता को आंदोलन का रूप दे दिया, उसी तरह जल संकट से निपटने के लिए भी आंदोलन शुरू किया जाए : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

जब हम एकजुट होकर मजबूती से प्रयास करते हैं तो वह सफल होता है : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के कबीरधाम में खेतों में बनाए गए तालाब से पानी के संकट से निपटने का प्रयास हो रहा है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

पूरे देश में जलसंकट से निपटने का कोई एक फॉर्मूला नहीं हो सकता, अलग-अलग प्रयास करके इसे दुरुस्‍त किया जा सकता है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

मेरी तरफ से सभी ग्राम प्रधानों और सरपंचों को इस मुहिम में शामिल होने के लिए ढेरों शुभकामनाएं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

मुझे खुशी है कि इस महीने की 22 तारीख को कई सरपंचों ने इस तरह की बैठक की : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

जल की महत्‍ता को सर्वोपरि रखते हुए देश में नया जलशक्‍ति मंत्रालय बनाया गया है. मैंने देश भर के सरपंचों-ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर कहा, बारिश का पानी बचाने के लिए ग्राम सभा की बैठक कर वे  विचार विमर्श करें: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

जल ही जीवनदायिनी शक्‍ति ऊजा का स्रोत है. पानी की कमी से देश के कई हिस्‍से हर साल प्रभावित होते हैं. आपको आश्‍चर्य होगा कि बारिश से जो पानी हमें मिलता है कि उसका सिर्फ 8 प्रतिशत ही बचाया जाता है, जरूरत है इसे बढ़ाया जाए: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

मैं नरेंद्र मोदी ऐप पर आपकी समस्‍याओं को पढ़ रहा था. यश शर्मा, शहाब अल्‍ताफ ने पानी की समस्‍याओं के बारे में लिखा : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

मैं आपसे भी आग्रह करूंगा कि आप अपने व्‍यस्‍त समय में से निकालकर जरूर कोई किताब पढ़ें और नमो ऐप पर जरूर लिखें: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

केरल में प्राथमिक विद्यालय में लाइब्रेरी के लिए पीके मुरलीधरन ने अथक परिश्रम किया. आज यह लाइब्रेरी सभी को राह दिखा रही है: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

इसी तरह पूस की रात की कहानी भी पढ़ी : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

दूसरी कहानी पढ़ी ईदगाह, जिसमें छोटा बच्‍चा हामिद अपनी दादी के लिए चिमटा लेकर मेले से आता है. इसमें बच्‍चा हामिद बूढ़ा हामिद बन गया था और बुढ़िया आमीना बच्‍ची बन गई थी : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

मेरा आग्रह था कि बुके की जगह बुक देने का रिवाज स्‍थापित हो. मुझे हाल ही में प्रेमचंद्र की किताब मिली थी. उनकी कहानियां सहज होती हैं. जब मैं उनकी नशा नाम की कहानी पढ़ रहा था. किताब से यह सीख मिलती है कि अगर आप सावधान नहीं है तो आपके साथ गलत हो सकता है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

मैं चुनाव आयोग और इस प्रक्रिया से जुड़े हर आदमी को बधाई देता हूं :पीएम मोदी 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

शायद इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि महिलाओं ने पुरुषों की तरह बढ़-चढ़कर मतदान किया है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

मतदान के लिए दस लाख पोलिंग स्‍टेशन, 40 लाख ईवीएम इतना बड़ा तामझाम था. यह सब इसलिए था कि कोई मतदान से न चूक जाए. अरुणाचल के एक पोलिंग बूथ पर केवल एक महिला के लिए एक बूथ बनाया गया था : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

2019 के लोकसभा का चुनाव अब तक का सबसे बड़ा चुनाव था. लाखों अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से यह यज्ञ संपन्‍न हुआ. सुरक्षाबलों ने इसमें परिश्रम की पराकाष्‍ठा दिखाई : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

पिछले चुनाव में 61 करोड़ लोगों ने वोट दिया था, अमेरिका की कुल जनसंख्‍या से भी अधिक लोग मतदान के लिए लाइन में थे: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

हमारा लोकतंत्र बहुत ही महान है और सदियों की साधना से एक विशाल व्‍यापक मन की अवस्‍था से यह हमें हासिल हुआ है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

शायद दुनिया के किसी देश में वहां के जन-जन में लोकतंत्र के लिए मतदान किया हो तो ऐसा चुनाव 1977 में दिखा था. हाल में यहां चुनाव हुए: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

लोकतंत्र हमारी संस्‍कृति है, हमारी विरासत है, उसे लेकर पले-बढ़े हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

देश  में आपातकाल लगा था तो जन-जन में आक्रोश था, लोकतंत्र के लिए तड़प थी. आपातकाल में देश के हर नागरिकों को लगा था कि कुछ छीन लिया गया है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

मैं आया नहीं हूं, आपने ही मुझे लाया है, आपने ही मुझे बिठाया है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

जब मैंने कहा था कि अब चार महीने बाद मन की बात में मिलेंगे, तो लोगों ने मजाक उड़ाया था, लेकिन मुझे आपलोगों पर भरोसा था : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

मैं जब इन चीजों का विश्‍लेषण करता हूं तो मुझे बहुत आनंद मिलता है. आप मुझे पल-पल ताकतवर बनाते हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

मन की बात में इतने पत्र मिलते हैं, लेकिन शिकायत का भाव बहुत कम होते हैं, इसमें किसी ने कुछ मांगा हो, ऐसी बात पांच साल में सामने नहीं आई है : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

देश में ताकत और टैलेंट की कोई कमी नहीं, जरूरत है उसको क्रियान्‍वित करने की: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

एक प्रकार से समस्‍याओं का समाधान समाजव्‍यापी कैसे हो, इसकी झलक मैं महसूस करता हूं : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

मैंने देखा है कि पत्रों में लोग समस्‍याओं को बताते हैं, साथ ही समाधान भी बताते हैं. अगर कोई स्‍वच्‍छता के लिए लिखता है तो गंदगी के प्रति नाराजगी भी जताते हैं : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

मन की बात के लिए जो चिट्ठियां आती हैं, वो रुटीन सरकारी काम से अलग होती हैं, वो मेरे लिए प्रेरणा का काम करती हैं: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

केदार की गुफा में एक खालीपन को भरने का मौका मिला : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

एक प्रकार से मैं मुझसे मिलने केदारनाथ चला गया था : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

कई लोगों ने मुझे चुनाव की आपाधापी में केदारनाथ क्‍यों चला गया, इसे लेकर सवाल पूछे, आपकी जिज्ञासा मैं समझ सकता हूं : पीएम मोदी 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

एक बार मन कर रहा था कि चुनाव समाप्‍त होते ही मन की बात शुरू कर दूं, पर संडे की फिलिंग नहीं आती: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

मन की बात में बोलता भले मैं हूं, लेकिन भावनाएं आपकी हैं: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

चुनाव में मन की बात को बहुत मिस कर रहा था. मुझे लगता था कि कुछ छूट गया, आपको भी लगता होगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

मेरे प्‍यारे देशवासियों नमस्‍कार, लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर मन की बात, जन की बात एक बार फिर शुरू हो रहा है.

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

पार्टी ने अपनी सभी ईकाइयों को मन की बात के लिए अच्छे रेडियो सेट और जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं.

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव में बहुमत से वापसी के बाद भाजपा मोदी के कार्यक्रम को और ज्यादा लोकप्रिय बनाना चाहती है.

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के ककरोला स्टेडियम में मन की बात सुनेंगे.

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

साल 2014 में सरकार बनाने के बाद अपने पहले कार्यकाल में मोदी ने अपनी मासिक ‘मन की बात' के जरिए 53 बार राष्ट्र को संबोधित किया है.

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मन की बात कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''सकारात्मकता की शक्ति और 130 करोड़ भारतीयों की ताकत का जश्न मनाने चार महीने बाद मन की बात एक बार फिर वापस आ रहा है. कल सुबह 11 बजे सुनें.''