logo-image

पीएम मोदी ने किसानों को दिलाया भरोसा, 2022 तक आय होगी दोगुनी

पीएम मोदी ने पुणे में आयोजित भारतीय एग्रो इंड्रस्टीज़ फाउंडेशन के गोल्डन ज़ुबली प्रोगाम में ये बात कही।

Updated on: 24 Aug 2017, 08:11 PM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने भारत में किसानों की आर्थिक हालात बदलने को लेकर एक बार फिर से भरोसा दिलाया है और कहा है कि 2022 तक उनका इनकम दोगुना हो जाएगा।

गुरुवार को पीएम मोदी ने पुणे में आयोजित भारतीय एग्रो इंड्रस्टीज़ फाउंडेशन के गोल्डन ज़ुबली प्रोगाम में ये बात कही। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार हमारे किसान भाइयों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए काम कर रही है और मुझे भरोसा है कि 2022 तक हम इस टारगेट को पा लेंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'इस देश के अन्नदाता को किसी भी तरह की चिंता से मुक्त होना चाहिए।'

पीएम ने कहा कि खेती में कोई चीज बेकार नहीं है और इसके अवशेषों से कम्पोस्ट तैयार कर किसान अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं।

अगले 2-3 सालों में ग्रोथ रेट होगा बेहतर, बढ़ेगी रोज़गार की संभावनाएं: नीति आयोग

उन्होंने किसानों से खेतों के मेड़ पर सोलर पैलन लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि गांवों में सोलर कोआपरेटिव बना कर न केवल पूरे गांव को बिजली की आपूर्ति की जा सकती है बल्कि इसे बेचा भी जा सकता है।

बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त के अपने भाषण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का भरोसा जताया था। हालंकि ये होगा कैसे इसको लेकर पीएम ने कोई रास्ता नहीं बताया है।

रविशंकर प्रसाद ने राइट टू प्राइवेसी पर SC के फैसले का किया स्वागत, कांग्रेस पर साधा निशाना