logo-image

खेल में परचम लहराने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर दूसरी बार बन सकते हैं मोदी कैबिनेट का हिस्सा

राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) खेल की दुनिया में परचम लहराने के बाद अब सियासत की दुनिया में झंडे गाड़ रहे हैं.

Updated on: 30 May 2019, 11:28 PM

नई दिल्ली:

राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) खेल की दुनिया में परचम लहराने के बाद अब सियासत की दुनिया में झंडे गाड़ रहे हैं. दूसरी बार राज्यवर्धन सिंह राठौर मोदी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौर पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में युवा मामले और खेल मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) है.

राज्यवर्धन सिंह राठौर 2014 लोकसभा चुनाव में ग्रामीण जयपुर से जीतकर संसद पहुंचे थे. पीएम मोदी ने इनपर भरोसा जताते हुए कई विभाग दिए. 3 सिंतबर 2017 से 24 मई 2019 तक राज्यवर्धन सिंह राठौर युवा मामलों के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री पद संभाला. इससे पहले 9 नंवबर 2014 से 14 मई 2018 तक सूचना मंत्रालय का प्रभार संभाला.
29 जनवरी 1970 को जैसलमेर में पैदा हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर सेना में कर्नल के पोस्ट पर थे. उन्होंन 2004 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक, एथेंस में डबल ट्रैप स्पर्धा(Double Trap Shooting) में सिल्वर मेडल जीता. राठौर राजनीति के सफर करने से पहले 25 अलग-अलग चैंपियनशीप में 25 मेडल जीत चुके हैं.

10 सितंबर 2013 को बीजेपी में शामिल होने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर इस बार भी चुनाव में ग्रामीण जयपुर से कांग्रेस के कृष्णा पुनिया को हराकर फिर से संसद पहुंचे हैं.