logo-image

Triple Talaq Bill : राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास, पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े

सरकार की कोशिश हर हाल में विधेयक को पास कराने की होगी. सरकार ने अपने सांसदों के लिए इसी कारण व्‍हिप जारी किया है. वहीं विपक्ष हर हाल में विधेयक रोकने की कोशिश में है.

Updated on: 31 Jul 2019, 07:08 AM

नई दिल्‍ली:

मोदी सरकार तत्‍काल तीन तलाक पर रोक लगाने वाले विधेयक को आज राज्‍यसभा में पेश करेगी. सरकार की कोशिश हर हाल में विधेयक को पास कराने की होगी. सरकार ने अपने सांसदों के लिए इसी कारण व्‍हिप जारी किया है. वहीं विपक्ष हर हाल में विधेयक रोकने की कोशिश में है. हालांकि पहले की तरह राज्‍यसभा में विपक्ष के लिए इस बिल पर अड़ंगा लगाना आसान नहीं होगा. पिछले ही हफ्ते सरकार ने आरटीआई संशोधन विधेयक आसानी से पारित करा लिया था. अब तत्‍काल तीन तलाक पर रोक लगाने वाले विधेयक को भी सरकार किसी भी हाल में पारित कराने की फिराक में है.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल को पास कराने में पक्ष में 99 वोट पड़े, विपक्ष में 84 वोट पड़े.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

लोकसभा के बाद राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल पर फाइनल वोटिंग पूरी हुई. नेताओं से पर्ची वापस ली गई. 

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

कई दलों के वाकआउट से सरकार की स्थिति मजबूत

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल पास होना लगभग तय. राज्यसभा में बिखरता दिख रहा विपक्ष

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

PDP और BSP बिल पर वोटिंग नहीं कर रही है. 

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

दिग्विजय सिंह और हुसैन दलवाई का संशोधन प्रस्ताव गिरा

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

पीडीपी और बीएसपी भी वोटिंग से किया वाकआउट

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

दिग्विजय सिंह का संशोधन प्रस्ताव गिरा

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

बिल का विरोध करने वाली बड़ी-बड़ी पार्टी सदन से वाकआउट

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

नहीं भेजने के पक्ष में 100 वोट पड़े, भेजने के पक्ष में 84 वोट पड़े

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

aidmk, jdu, trs ने सदन से वॉकआउट किया. 

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल सेलेक्ट कमेटी के पास 100- 84 से नहीं जाएगा.  

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल सेलेक्ट कमेटी के पास नहीं जाएगा. 

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

पर्चा के जरिए तीन तलाक बिल पर वोटिंग शुरू, टीआरएस मौजूद नहीं रहेगी.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के लिए वोटिंग शुरू

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

अगर हम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास करते हैं तो वोट बैंक की राजनीति नहीं करेंगे. नफा नुकसान की बात नहीं करेंगे. हम जितना हिंदुओं के लिए काम करते हैं उतना ही मुस्लिमों के लिए भी. भले ही मुझे वोट कम मिलता है. लेकिन हम इसका ख्याल नहीं करेंगे. - रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

तीन तलाक की सबसे पीड़ित महिलाएं गरीब परिवार से आती हैं. 75 प्रतिशत महिलाएं गरीब हैं जो तीन तलाक की दंश झेल रही हैं. - रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

अरेबिक कंट्री, इस्लामिक कंट्री बदलाव करने के लिए तैयार हैं तो हम क्यों नहीं हम तो डेमोक्रेटिक हैं. - रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

देश जागता है, लेकिन जगाने वाला होना चाहिए- रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

नॉर्थ ईस्ट एक्ट के लिए भी काफी हंगामा हुआ. लेकिन हम लाए. आज पूरा नॉर्थ ईस्ट हम जीत गए. - रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

मुस्लिम बेटी की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लेके आगे बढ़ रहे हैं क्यों- रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

नरेंद्र मोदी सरकार का कानून मंत्री हूं, राजीव गांधी सरकार की नहीं - रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

मुस्लिम लोग मुझसे मिलते हैं औऱ कहते हैं मुझे ईद भी याद है और 15 अगस्त भी- रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस देश में बहुत बड़े काम किए हैं, लेकिन तीन तलाक का विरोध क्यों कर रही है- रविशंकर प्रसाद

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

2019 में भी शाहबानो का केस क्यों चल रहा है- रवि शंकर प्रसाद

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

इतने बड़े काम करने वाले गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस आज तीन तलाक का विरोध क्यों कर रहे हैं -रवि शंकर प्रसाद

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

मैं कांग्रेस का विरोधी हूं, लेकिन अदब से -रवि शंकर प्रसाद

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

आईपीसी एक्ट में कोई पति अपनी पत्नी के साथ बदसुलूकी करता है तो सजा का प्रावधान है. तो तीन तलाक पर क्यों नहीं-रवि शंकर प्रसाद

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

दहेज लेने या दने पर 5 साल की सजा का प्रावधान है. दहेज मांगने पर 2 साल की सजा का प्रावधान है-रवि शंकर प्रसाद

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

मैरिज एक्ट का उल्लंघन करने पर दो साल की सजा का प्रावधान है. उस वक्त कोई ये नहीं कहा कि जेल जाने से वैवाहिक जीवन गड़बड़ा जाएगा -रवि शंकर प्रसाद

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

6 घंटे तक पत्नी को वापस लेने के लिए बहस
कर रहे हैं- रवि शंकर प्रसाद

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

सदन में कानून मंत्री रविशंकर बोल रहे हैं. 

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस पार्टी मुस्लिम विरोधी पार्टी है- रामदास अठावले

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने इस बिल को गैर कानूनी करार दे दिया है. अगर सुप्रमी कोर्ट इसे गैरकानूनी करार नहीं देते और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद यह बिल लेके आते तो क्या आप समर्थन करते - विजय गोयल

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

दो बार चांदनी चौक से सांसद रहा. जितना काम हिंदुओं के लिए किया उतना ही काम मुस्लिमों के लिए भी किया- विजय गोयल

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

बीजेपी की क्षवि मुस्लिम विरोधी नहीं है- विजय गोयल

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा का अधिकार देने के लिए लाया गया है- विजय गोयल 

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

संजय सिंह ने कहा कि तीन तलाक बोले बगैर कई मुस्लिम महिलाओं को छोड़ रखा है. उसके लिए सरकार कब कानून लेके आएंगी. 

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने तीन तलाक बिल पर बोल रहे हैं

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

सदन में बीजेपी के नेता राकेश सिन्हा बोल रहे हैं.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

डीएमके नेता टी. के. एस. एलंगोवन ने तीन तलाक बिल का स्वागत किया है.   

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

वोट की राजनीति मत करिए, तुष्टिकरण की राजनीति मत करिए- सरोज पाण्डेय 

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

तीन तलाक में सजा का प्रावधान महिला की जिंदगी बर्बाद करने की नहीं है- सरोज पाण्डेय 

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

सरोज पाण्डेय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका मजाक जग जाहिर है. आप ने हमेशा महिलाओं का मजाक उड़ाया है. 

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

जब किसी का परिवार सड़क पर आ जाता है तो क्या यह अपराध नहीं है- सरोज पाण्डेय

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

महिलाएं मजाक की चीज नहीं हैं. सिर्फ तीन शब्द से किसी का हंसता खिलता परिवार सड़क पर आ जाता है- सरोज पाण्डेय

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

सरोज पाण्डेय ने राजीव गांधी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने शाह बानो केस का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी तीन तलाक बिल के समर्थन में नहीं आए. 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी की सरोज पाण्डेय तीन तलाक बिल पर बोल रही हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत एक शेर से की है. कातिल वो भी हैं जो लफ्जों के तीर चलाएं...

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

गुलाम नबी आजाद बोले किसी धर्म को खत्म करने के लिए कानून बनने चाहिए बल्कि देश के लिए कानून बनना चाहिए. 

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक का विरोध किया और सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने की बात कही. 

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

आजाद बोले सरकार की मंशा है कि तीन तलाक के पीड़िता के बच्चे रोड पर आ जाए. चोर और डाकू बन जाए इस के लिए आप बिल बना रहे हैं.  

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

तीन तलाक बिल में मुस्लिम महिलाएं के लिए कोई सुरक्षा का प्रावधान नहीं है- आजाद

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक खत्म कर दिया तो सजा किस बात की - गुलाम नबी आजाद

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

राज्य सभा में तीन तलाक पर बोल रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद. 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

ट्रिपल तलाक बिल का विरोध करेगी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी.



calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

राज्यसभा में ट्रिपल तलाक पर हो रही जबरदस्त हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने लम्‍हों की खता की तो सदियां उसे सजा दे रही हैं. शाहबानो केस के समय लंबा आंदाेलन चला था. तब कांग्रेस के समय दो तिहाई से अधिक बहुमत था, लेकिन वह समय पहचानने में चूक गई और नतीजा सामने है. अगर कांग्रेस उसी समय यह काम कर गई होती तो हमें इसका मौका नहीं मिलता: नकवी 

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

हमारा कर्तव्‍य है कि जघन्‍य अपराध को रोकने के लिए कड़े से कड़े कानून बनाएं. अपराधियों के साथ इंसानियत का व्‍यवहार नहीं किया जा सकता. ऐसा करके कांग्रेस ने वैसे भी देश का बहुत नुकसान कर दिया है: नकवी 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

नकवी बोले- हज यात्रा पर पहले कानून था कि महिलाएं अकेले नहीं जा सकती थीं, अब अकेले भी महिलाएं हज यात्रा पर जा सकती हैं. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई शौचालय योजना से सबसे अधिक लाभ महिलाओं को ही हुआ है.

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई समाज सुधारक योजनाओं से महिलाओं को काफी फायदा मिला. इस दौरान नकवी ने उज्‍ज्‍वला योजना, अल्‍पसंख्‍यकों के लिए शुरू की गई योजना, सुकन्‍या योजना, छात्रवृत्‍ति योजना आदि का जिक्र किया. 

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी बोल रहे हैं. 

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

जद यू की ओर से राज्‍यसभा सांसद वशिष्‍ठ नारायण सिंह तीन तलाक विधेयक पर बोल रहे हैं. उन्‍होंने कहा- नेता बड़ा होने से ज्‍यादा जरूरी है कि वो बड़ा समाज सुधारक हो. उन्‍होंने कहा- कानून में हर एंगल से सोच-समझकर प्रावधान किए जाने की जरूरत है. 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की अमी याज्ञनिक तीन तलाक बिल पर बोल रही हैं. उन्‍होंने कहा- अगर हम तीन तलाक बोलने वाले पति को जेल भेजने की व्‍यवस्‍था करते हैं तो पत्‍नी और बच्‍चों के बारे में भी हमें ही सोचना होगा. 

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने कहा, इस बिल को सियासत के चश्‍मे से न देखा जाए, इस बिल को वोट बैंक के नजरिए से न देखा जाए. 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद राज्‍यसभा में तीन तलाक बिल पेश कर रहे हैं. 



calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा- ट्रिपल तलाक बिल आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. आज हमारे पास 11 विधेयक लंबित हैं. अब तक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में 15 विधेयक पारित किए जा चुके हैं. 6 बिल केवल लोकसभा में और 4 बिल केवल राज्यसभा में पारित किए गए हैं.



calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज राज्यसभा में दोपहर 12 बजे मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पेश करेंगे.



calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने भी अपने राज्यसभा सांसदों के लिए सदन में उपस्थित रहने के लिए व्‍हिप जारी किया है.



calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

तीन तलाक विधेयक को लेकर कांग्रेस ने राज्‍यसभा सांसदों के लिए व्‍हिप जारी किया है. 



calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

राज्‍यसभा में बीजू जनता दल के नेता प्रसन्ना आचार्य ने कहा- BJD राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल का समर्थन करेगी.