logo-image

जीएसटी लागू होने से ठीक पहले बोले पीएम मोदी, भारत में निवेश करने का इससे अच्छा समय नहीं

गुजरात दौरे के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में टेक्सटाइल इंडिया के कार्यक्रम को संबोधित किया

Updated on: 30 Jun 2017, 04:46 PM

highlights

  • पीएम मोदी ने टेक्सटाइल इंडिया 2017 कार्यक्रम को संबोधित किया
  • पीएम ने कहा भारत का टेक्सटाइल उद्योग हमारी विरासत का प्रतीक

नई दिल्ली:

गुजरात दौरे के दूसरे और आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में टेक्सटाइल इंडिया 2017 कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भारत के टेक्सटाइल उद्योग को भारतीय विरासत से जोड़ते हुए कहा, 'कपड़े हमारे सास्कृतिक विरासत का प्रतीक रहा है।'

पीएम ने कहा, 'चाहे वो कांजीपुरम हो या फिर बनारसी साड़ी या असमी वस्त्र ये सब हमें संस्कृति से जोड़ती हैं इसलिए सरकार इस क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है। इस कार्यक्रम में दुनिया के करीब 100 देशों के कारोबारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।'

टेक्सटाइल के क्षेत्र में ये अबतक का देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। पीएम ने टेक्सटाइल उद्योग को किसानों से जोड़ते हुए कहा, 'दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। भारत के टेक्सटाइल उद्योग की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा भारत के साहित्य पर भी टेक्सटाइल की छाप दिखती है।'

ये भी पढ़ें: अरुण जेटली ने चीन को दिया करारा जवाब, कहा-1962 और 2017 के भारत में काफी फर्क

पीएम ने वहां दूसरे देश के आए प्रतिनिधियों से कहा भारत में निवेश करने का इससे अच्छा समय कोई और नहीं हो सकता। पीएम ने कहा, भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कपास का उत्पादन करता है इसलिए टेक्सटाइल में यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं।' उन्होंने कहा, 'भारत दुनिया में कपड़े का निर्यात करने में दूसरे नंबर पर आता है इस कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला और देश में बिग बाजार के मालिक किशोर बियानी जैसे कारोबारियों ने भी हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: भारत और चीन सीमा पर तनाव के बीच दोनों देशों ने तैनात किए तीन-तीन हजार सैनिक