logo-image

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का गठन करेंगे, आतंक का निर्यात करने वाले देशों को नहीं बख्‍शेंगे: पीएम मोदी

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान समेत विदेशी ताकतों को संदेश दे सकते हैं कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों का अंजाम बुरा होगा.

Updated on: 15 Aug 2019, 09:45 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद लाल किले की प्राचीर से 92 मिनट तक देश को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कुछ महत्‍वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्‍होंने देश के आधारभूत ढांचों पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की. देश के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध कराने के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करने की बात भी पीएम मोदी ने की. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद को निर्यात करने वाले देशों के बख्‍शा नहीं जाएगा. श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान को आतंकवाद से पीड़ित बताते हुए पीएम ने कहा कि इस भूभाग का बड़ा देश होने के नाते हमें आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी होगी. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्‍ति की बड़ी घोषणा भी की. 

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन समाप्‍त, अब बच्‍चों के बीच पहुंचे. 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

आज किसान भाइयों से मांगना चाहता हूं, क्‍या हमने कभी अपनी धरती मां के बारे में सोचा है. केमिकल फर्टिलाइजर डालकर किसी को भी धरती मां को तबाह करने का हक नहीं है. आजादी के 75 साल होने जा रहे हैं, आइए प्रण लीजिए कि अपने खेत में केमिकल फर्टिलाइजर नहीं डालेंगे : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

आप जाएंगे तो वहां नई दुनिया खड़ी करके आएंगे, आप जाएंगे तो दुनिया के लोग भी आना शुरू करेंगे : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

2022 से पहले क्‍या हम तय कर सकते हैं कि देशभर में हम कम से कम 15 टूरिस्‍ट डेस्‍टिनेशन जाएंगे, इससे हमारे देश में पर्यटन को बहुत बल मिलेगा : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

आज नकद कल उधार का बोर्ड उतारकर डिजिटल पेमेंट को हां, नकद को ना का बोर्ड लगाना चाहिए: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

आज हमें गर्व है कि हमारा रुपे कार्ड सिंगापुर में चल रहा है, और भी देशों में चलने वाला है: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

हम तय करें कि अपने जीवन में मेरे देश में जो बनता है, जो मिलता है, उस प्रोडक्‍ट को ही लेंगे. लोकल प्रोडक्‍ट को हम प्राथमिकता देंगे. इससे हमारी ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को बहुत बड़ा बल मिलेगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

मैंने 2014 में स्‍वच्‍छता की बात कही थी, सरकार ने इसे जनांदोलन बना दिया. इस 2 अक्‍टूबर को हम प्‍लास्‍टिक मुक्‍त भारत बनाने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं. दुकानदारों को एक और बोर्ड लगाना चाहिए कि कृपया घर से थैला लेकर आएं : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का गठन करेंगे, तीनों सेनाओं को सामूहिक नेतृत्‍व मिलेगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

हमारे देश में सैन्‍य संसाधनों की चर्चा चल रही है. हमारी जल, थल और नभ सेना के बीच बेहतर सामंजस्‍य है. उस पर हम गर्व कर सकते हैं, लेकिन आज दुनिया बदल रही है, युद्ध के मायने बदल रहे हैं, भारत को भी पूरी सैन्‍य शक्‍त को एकमुश्‍त होकर आगे बढ़ना होगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

चार दिन बाद आजादी का उत्‍सव मनाने जा रहे अफगानिस्‍तान को ढेरों शुभकामनाएं. आतंक को नेस्‍तानबूद करने के लिए हमारा विजन साफ है. हमारे सुरक्षाबलों ने संकट की घड़ी में जीवन आहूत करके हमारा जीवन बचाया है. मैं उनको सैल्‍यूट करता हूं: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

आतंकवाद को एक्‍सपोर्ट करने वाले देशों का नकाब उतारना है. हमारे पड़ोस के देशों को भी आतंकवाद से तबाह करने की कोशिश की जा रही है. आतंकवाद के खिलाफ जब हम लड़ाई लड़ते हैं तो पूरे भूभाग से आतंकवाद को मिटाने का संकल्‍प लेकर लड़ते हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

शांति और सुरक्षा विकास के अहम पहलू हैं. दुनिया में आजकल खतरा बढ़ गया है. भारत को विश्‍व शांति में अपनी भूमिका अदा करनी ही होगी. भारत आतंक फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. यह मानवता के खिलाफ युद्ध है : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने महंगाई को कंट्रोल किया और विकास दर को भी बढ़ाया : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

हमारे हर जिले में एक्‍सपोर्ट हब होना चाहिए, हर जिले की खास पहचान है, कही मिठाई मशहूर है तो कही का फर्नीचर. अगर यही बात हम दुनिया को बताएंगे तो रोजगार मिलेगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

जब हम सपना देखते हैं कि किसान की आय दोगुनी होनी चाहिए, गरीब से गरीब परिवारों का भी पक्‍का घर होना चाहिए, हर घर में बिजली होनी चाहिए, हर गांव में ऑप्‍टिकल फाइबर नेटवर्क हो, हमारे मछुआरे भाइयों-बहनों को हम ताकत दें, हमारा किसान अन्‍नदाता है, दुनिया में उसका डंका क्‍यों न बजे: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

70 साल में हम 2 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बने थे, लेकिन 2014 से 2019 के बीच हम 3 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बन गए. अब अगले 5 साल में हमें 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनानी है : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉकी का हमने सपना संजोया है. कइयों को यह मुश्‍किल लगता है, लेकिन मुश्‍किल काम नहीं करेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

पहले लोग मोबाइल फोन की बात करते थे, बाद में डेटा स्‍पीड की चर्चा होने लगी , फिर प्‍लान पर चर्चा होने लगी. यही आकांक्षी भारत है: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:26 (IST)
shareIcon

रेलवे स्‍टेशन से लोग संतुष्‍ट नहीं हैं, अब लोग एयरपोर्ट की बात करने लगा है: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

आज वक्‍त बदल चुका है. लोग रेलवे स्‍टेशन से संतुष्‍ट नहीं है. वह पूछता है वंदे भारत एक्‍सप्रेस हमारे यहां कब से शुरू होगा: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

हमारा देश आगे बढ़े, उसके लिए इक्रीमेंटल प्रोग्रेस करनी होगी. कोई कुछ भी लिखे, लेकिन सामान्‍य मानवी का सपना अच्‍छी व्‍यवस्‍था से पूरा होता है, हमने तय किया है कि इन कालखंड सौ लाख करोड़ रुपये आधुनिक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में लगाए जाएंगे : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

लोगों को ऑफिसों का चक्‍कर न लगाना पड़े, मैं ऐसे ईको सिस्‍टम की बात करता हूं. दुनिया को भी विश्‍वास पैदा हुआ है कि भारत जैसा विकासशील देश भी इतना बड़ा जम्‍प लगा सकता है : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

हमने पिछले 5 साल में रोज मैंने एक गैरजरूरी कानून खत्‍म किया था. 1450 कानून खत्‍म किए गए. ईज ऑफ लिविंग पर बल देना चाहते हैं, उसको आगे ले जाना चाहते हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

सरकार का दबाव नहीं होना चाहिए, ऐसा ईको सिस्‍टम होना चाहिए कि लोग सरकार से इतर सोच सकें, हम सपनों को लेकर आगे बढ़ें और सरकार जनता का साथी बनकर हर पल मौजूद हो: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:18 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार ने कई ऐसे अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया, उनसे कह दिया गया है कि अब हमें आपकी जरूरत नहीं है : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

भ्रष्‍टाचार, भाई-भतीजावाद हमारे जीवन में घुस गया है. उस पर लगाम लगाने को हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीमारी इतनी फैली हुई है कि इसे निरंतर करना होगा. एक बार करने से यह बीमारी दूर नहीं होगी : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

एक सामाजिक जागरूकता की जरूरत है. जिनलोगों ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है, उनका सम्‍मान करने की जरूरत है. जनसंख्‍या विस्‍फोट पर लगाम लगाना ही होगा. चाहे राज्‍य हो या केंद्र सरकार सभी को इस बारे में मिलकर काम करना होगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

जनसंख्‍या विस्‍फोट हमारे लिए, आने वाली पीढ़ी के लिए बड़ा संकट बनकर उभर रहा है. छोटा परिवार रखने वाले एक तरह से देशभक्‍ति की अभिव्‍यक्‍ति करते हैं. किसी भी शिशु के आने से पहले हम सोचें कि क्‍या उसकी जरूरत पूरी करने में हम सक्षम हैं कि नहीं : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

अब हमारा देश उस दौर में पहुंचा है, जिनमें बहुत सी बातों को छुपाए रखने की जरूरत नहीं है. चुनौतियों को स्‍वीकार करने का वक्‍त आ गया है. नफा-नुकसान की राजनीति से देश को नुकसान होता है. अब हम जनसंख्‍या विस्‍फोट की चुनौती से जूझ रहे हैं. 

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

100 साल पहले एक गुजराती संत ने कहा था, पानी किराने की दुकान से लेना पड़ेगा, एक दिन ऐसा समय आएगा, आज वहीं समय है: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

पानी के लिए पिछले 70 साल में जो काम हुआ है, हमें उससे भी कई गुना काम 5 साल में करना होगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

आने वाले दिनों में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक इस पर खर्च होंगे, समुद्री पानी का ट्रीटमेंट, बारिश या बाढ़ का पानी, पानी बचाने का अभियान, लोगों में जागरूकता, पानी के स्राेतों को पुनर्जीवित करने के लिए हम लगातार आगे बढ़ेंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

ऐसे में हमारे घर में जल कैसे पहुंचे, पीने का पानी कैसे मिले, इसलिए मैं लाल किले से कहता हूं कि हम जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

आजादी के 70 साल हो गए, बहुत से काम सरकारों ने अपने-अपने हिसाब से किए, लेकिन यह भी सच्‍चाई है कि आज हिन्‍दुस्‍तान में आधे घर ऐसे हैं, जिनमें पीने का पानी उपलब्‍ध नहीं है, इसके लिए मशक्‍कत करनी पड़ती है, माताओं-बहनों को सिर पर मटका लेकर 5-5 किलोमीटर तक जाना पड़ा है : पीएम मोदी 

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

वन नेशन वन ग्रिड, वन नेशन वन राशन कार्ड के अलावा अब वन नेशन वन इलेक्‍शन की चर्चा चल पड़ी है: पीएम मोदी 

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

संविधान निर्माताओं ने देश की एकता के लिए हिम्‍मत के साथ बड़े फैसले लिए, आज जब मैं यहां से देश को संबोधित कर रहा हूं तो देशवासी गर्व के साथ कह सकते हैं कि एक देश एक संविधान के बारे में कह सकता है : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:57 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर का सामान्‍य नागरिक भी अब दिल्‍ली की सरकार से सवाल पूछ सकता है: पीएम मोदी 

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

भारत विभाजन हुआ, लाखों करोड़ों लोग आए, जो जम्‍मू-कश्‍मीर में बस गए उन्‍हें कोई अधिकार नहीं मिला. उनमें हमारे पहाड़ी भाई बहन भी हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

पिछले 70 साल में आतंकवाद, भ्रष्‍टाचार ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों को अधिकारों से वंचित कर दिया था. वहां के गुजर, बकरवाल, गद्दी आदि लोगों को भी राजनीतिक अधिकार मिलने चाहिए थे. उनके सपनों को कुचल दिया गया था: पीएम मोदी 

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के लोगों की उम्‍मीदें पूरी हो, यह हमारा दायित्‍व है, इसके लिए 130 करोड़ देशवासियों ने इस जिम्‍मेदारी को उठाया है : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

देशवासियों ने मुझे ये काम दिया और मैं आपका ही काम करने आया हूं. मेरा अपना कुछ भी नहीं है: पीएम मोदी 

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

हम समस्‍याओं को टालते भी नहीं है और न ही पालते हैं. जो काम 70 में नहीं हुआ, नई सरकार में 70 दिन के भीतर अनुच्‍छेद 370 और 35A को हटाने का काम संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से पारित कर दिया : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

वे कभी भी तीन तलाक की शिकार हो सकती है, ये भय उन्‍हें जीने नहीं देता था. दुनिया के कई इस्‍लामिक देश इस कुप्रथा को खत्‍म कर चुके थे, लेकिन किसी कारण से हम ऐसा करने से हिचकिचाते थे. अगर हम सती प्रथा को खत्‍म कर सकते हैं, भ्रूण हत्‍या को रोक सकते हैं तो क्‍यों न हम तीन तलाक के खिलाफ भी आवाज उठाएं : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

जब हम समस्‍याओं का समाधान सोचते हैं तो टुकड़ों में नहीं सोचना चाहिए. हमें समस्‍याओं को जड़ाें से मिटाने की कोशिश करनी चाहिए. हमारी मुस्‍लिम बेटियां, हमारी बहनें उन पर तीन तलाक की तलवार लटकती रहती थी : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

समाधान हो, संकल्‍प हो, स्‍वाभिमान हो, स्‍वावलंबन हो तो देश के विकास के आड़े कुछ भी नहीं आता है : पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 07:48 (IST)
shareIcon

समस्‍याओं का समाधान जब होता है स्‍वावलंबन का भाव पैदा होता है, जब स्‍वावलंबन होता है तो अपने आप स्‍वाभिमान उजागर होता है : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

इस चुनाव में मैंने देखा, न मोदी चुनाव लड़ रहा था न विपक्ष चुनाव लड़ रहा था, बल्‍कि जनता चुनाव लड़ रही थी: पीएम मोदी 

calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

लोगों में इच्छा थी कि हम भी देश बदल सकते हैं. 130 करोड़ लोगों ने हमें नई ताकत दी, नया विश्‍वास दिया. सबका साथ, सबका विकास का नारा लेकर चले थे, लेकिन 5 साल में ही सबका विश्‍वास भी हमें हासिल हो गया : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

2019 के बाद का कार्यकाल देशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति का कार्यकाल है: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

छोटे-छोटे बच्‍चों की सुरक्षा के लिए भी हमने कानून बनाया है. अलग जलशक्‍ति मंत्रालय बनाया. 5 साल आपने सेवा करने का मौका दिया: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

किसानों के लिए प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना शुरू की गई है. देश के नौजवानों को अवसर देने की जरूरत है. मेडिकल एजुकेशन के लिए हमने कानून बनाए हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 07:40 (IST)
shareIcon

10 हफ्ते के भीतर ही जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 का हटना, 35ए का हटना सरदार वल्‍लभ भाई के सपनों को पूरा करने जैसा है. तीन तलाक को हटाने का काम किया गया है : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

नई सरकार बनने के बाद आज फिर आज आपको संबोधित करने का अवसर मिला है. नई सरकार बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं, पर सरकार नए आयाम के साथ काम कर रही है. सामान्‍य जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में एक पल का भी देर किए बिना आपकी सेवा में मग्‍न हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

देश की शांति और सुरक्षा के लिए लोगों ने अपना योगदान दिया है. आज मैं उनका भी नमन करता हूं : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

देश की आजादी के लिए जिन्‍होंने अपना जीवन दे दिया, जिन्‍होंने अपनी जवानी दे दी, जिन्‍होंने फांसी के फंदे को चूम लिया, मैं आज देश की आजादी के उन सभी बलिदानियों को, त्‍यागी तपस्‍वियों को नमन करता हूं : पीएम मोदी 

calenderIcon 07:36 (IST)
shareIcon

हालात सामान्‍य कैसे हों, उसके लिए दिन-रात प्रयास हो रहे हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

आज जब देश आजादी का पर्व मना रहा है, उसी समय देश के कई इलाकों में बाढ़ के कारण लोग कठिनाई से जूझ रहे हैं. कइयों ने जान गंवाई है, मैं उनके लिए संवेदना प्रकट करता हूं: पीएम नरेंद्र मोदी 

calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले के प्राचीर से सभी देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी. रक्षाबंधन की भी शुभकामनाएं दी.

calenderIcon 07:33 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है. 

calenderIcon 07:33 (IST)
shareIcon

आप भी देखें वीडियो 



calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वहां पहले से मौजूद केंद्रीय मंत्रियों, सेनाध्‍यक्ष से मिल रहे हैं. 

calenderIcon 07:09 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी के लालकिला पहुंचने से पहले गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच गए हैं और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं. 

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं.