logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्र के नाम संदेश और '8' से कनेक्शन, जानें क्‍या है इसका राज

पीएम मोदी का 8 से ऐसा नाता है कि आप इसे जानकर हैरान रह जाएंगे. आइए जानें क्‍या है पीएम के साथ 8 का कनेक्‍शन..

Updated on: 08 Aug 2019, 08:06 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को दो भागों में बांटने और अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज गुरुवार शाम को 8 बजे देश को संबोधित कर रहे हैं. 8 नवंबर 2016 को भी प्रधानमंत्री ने देर शाम को देश को संबोधित किया था और उसके बाद से नोटबंदी लागू हो गई थी. पीएम मोदी का 8 से ऐसा नाता है कि आप इसे जानकर हैरान रह जाएंगे. आइए जानें क्‍या है पीएम के साथ 8 का कनेक्‍शन..

पीएम के संदेश का '8' कनेक्शन

  • जन्म की तारीख 17, मूलांक 8
  • वृश्चिक लग्न में जन्म, लग्न का नंबर 8
  • 26 मई 2014 को पीएम बने,मूलांक 8
  • चुनाव नामांकन 26 अप्रैल 2019,मूलांक 8
  • 26 मई 2019 को सरकार बनाने का दावा, मूलांक 8
  • 8 अप्रैल को मुद्रा योजना की शुरुआत,मूलांक 8
  • 8 नवंबर रात, 8 बजे नोटबंदी का ऐलान,मूलांक 8
  • 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक, मूलांक 8

बता दें अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी पहली बार आज गुरुवार शाम को 8 बजे देश को संबोधित करने के दौरान उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में राष्‍ट्र को संदेश दे रहे हैं. अपने संदेश में पीएम मोदी ने ये बताने की कोशिश कि जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर यह कदम उठाना कितना जरूरी हो गया था. पीएम मोदी का राष्‍ट्र को संबोधन 7 अगस्‍त को ही प्रस्‍तावित था, लेकिन सुषमा स्‍वराज के निधन और उनकी अंतिम यात्रा के चलते इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः भारत रत्न प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख के बारे में जानें सबकुछ यहां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले इसी साल 27 मार्च को देश को तब संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट (A-SAT) मिसाइल लांच करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को नष्ट कर दिया था. उस वक्त देश में चुनाव का माहौल था और आचार संहिता लागू थी. 8 नवंबर 2016 को भी प्रधानमंत्री ने देर शाम को देश को संबोधित किया था और उसके बाद से नोटबंदी लागू हो गई थी.