logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

जानें यहां, पीएम मोदी ने क्यों कहा, 'अब भारत में कोई VIP नहीं. यह EPI का जमाना है'.

पीएम मोदी के साथ खिंचवाए गए इस फोटो को लोगों ने ट्वीटर पर ट्वीट किया। लोगों के इस ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्विट भी किया।

Updated on: 22 Sep 2018, 12:40 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के आईआईसीसी सेंटर (इंटरनेशनल कंवेन्शन एंड एक्सपो सेंटर) की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी की एक बार फिर दिल्ली मेट्रो की सवारी की. इस दौरान मेट्रो में मौजूद लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए. लोगों के उत्साह को देखते हुए पीएम मोदी ने भी उनसे हाथ मिलाया. बता दें कि इस सेंटर की क्षमता करीब 11 हजार लोगों के बैठने की है. पीएम मोदी के साथ खिंचवाए गए इस फोटो को लोगों ने ट्वीटर पर ट्वीट किया.

लोगों के इस ट्वीट को पीएम मोदी ने रीट्विट भी किया. साथ ही लिखा कि अब भारत में कोई वीआईपी नहीं है. लोगों के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'अब भारत में कोई VIP नहीं. यह EPI का जमाना है- Every Person is Important.'

इससे पहले सुशील पाण्डेय नाम के एक व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा था, 'बदलते भारत की तस्वीर! जहां आम आदमी के साथ प्रधानमंत्री भी यात्रा करके अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं और आम आदमी को यह एहसास होता है कि वह प्रधानमंत्री के साथ नहीं बल्कि प्रधान सेवक के साथ यात्रा कर रहा है.'

इतना ही नहीं सुशील ने यह भी लिखा था, 'यह मोदी जी का #NewIndia है. जहां सब बराबर है. जहां सबको एक अधिकार है.'

वहीं एक अन्य व्यक्ति के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम ने कहा, 'जब मैं अपने लोगों के बीच यात्रा करता हूं और मिलना-जुलना होता है तो मेरे भीतर की ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है. आखिर देश का प्रधान सेवक भी तो सवा सौ करोड़ देशवासियों में से ही एक है.'