logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से होंगे रूबरू, 11 बजे करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'

राजधानी दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री आज छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा' चर्चा करेंगे.

Updated on: 20 Jan 2020, 07:34 AM

नई दिल्ली:

आगामी बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं (Exam) से पहले प्रधानमंत्री मोदी आज देश के छात्र-छात्राओं को 'गुरु मंत्र' देंगे. राजधानी दिल्ली (Delhi) के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री आज छात्रों से 'परीक्षा पे चर्चा' चर्चा करेंगे. कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा के तनाव को दूर करने पर संवाद करेंगे. छात्रों के अलावा शिक्षक और अभिभावक भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में करीब 2,000 छात्र और शिक्षक भाग लेंगे, जिनमें से 1050 छात्रों का चयन निबंध प्रतियोगिता के जरिए किया गया है.

यह भी पढ़ेंः दिलीप घोष बोले- NRC के लिए BJP प्रतिबद्ध, बंगाल से एक करोड़ अवैध बांग्लादेशियों को भेजेंगे वापस

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'एक बार फिर से हम परीक्षाओं से जुड़े विषयों, खातसौर पर परीक्षा के दौरान कैसे हम खुश रहे और तनावमुक्त रहे पर गहन चर्चा और जानकारी से परिपूर्ण बातचीत करेंगे. मैं आप सभी को 'परीक्षा पे चर्चा 2020' में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'परीक्षा पे चर्चा 2020 से पहले लाखों छात्रों, अभिभावकों और बच्चों ने अपने विचार और सलाह दिए हैं, जो बहुत ही मूल्यवान हैं और यह परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे परीक्षा की तैयारी, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के बाद के वक्त के लिए महत्वपूर्ण हैं.'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'डिस्कशन ऑन इग्जाम, इग्जामवरियर्स और परीक्षा पे चर्चा उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें हम छात्रों को समर्थन देते हैं और उन्हें यह आश्वस्त करते हैं. हम सभी उस समय उनके साथ हैं, जब वे परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं. आपसे कल (सोमवार) परीक्षा पे चर्चा 2020 पर मुलाकात होगी.'

बता दें कि 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का यह तीसरा सत्र है. 'परीक्षा पे चर्चा' का पहला सत्र 16 फरवरी 2018 को आयोजित हुआ था, जबकि इसका दूसरा सत्र 29 जनवरी 2019 को हुआ था. इस कार्यक्रम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि छात्र हर तरह के तनाव से मुक्त होकर बोर्ड और प्रवेश परीक्षाएं दे सकें. इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें. इस बार प्रधानमंत्री यहां दिव्यांग छात्रों से विशेष तौर पर चर्चा करेंगे. उन्हें यहां लाने और उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. पहले इस साल यह सत्र 16 जनवरी को होना था, लेकिन देशभर में विभिन्न त्योहारों की वजह से इसे टाल दिया गया.