logo-image

BREAKING NEWS : जितना आरक्षण दिया जा सकता था केंद्र सरकार दे चुकी है : गहलोत

pm modi, narendra modi, up news mp news punjab news, delhi news, ncr news ,rajasthan news, Himachal news, maharastra news, bihar news, chattisgarh news live, breaking updates, hindi news, news updates, india news, breaking news

Updated on: 11 Feb 2019, 03:13 PM

नई दिल्ली:

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

जितना आरक्षण दिया जा सकता था केंद्र सरकार दे चुकी है : गहलोत

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को दी धमकी कहा, राजस्थान के लोग मेरे निर्देश का कर रहे इंतजार


गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला: हम 5% आरक्षण मिलने के बाद ही हटेंगे. मेरा सरकार से यह व्यक्तिगत अनुरोध है कि वह कुछ भी ऐसा न करे जिससे राजस्थान के लोग भड़कें. लोग मेरे निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. इसे शांतिपूर्ण तरीके से हल करें. क्योंकि जितना पहले उतना बेहतर.


calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश : भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई जलापूर्ति को बहाल करने का प्रयास कर रहे लोग


calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

मुंबई : दो सिलेंडरों के फटने से हुआ विस्फोट, झुग्गी बस्ती में लगी आग 


मुंबई : मुलुंड इलाके में दो सिलेंडर विस्फोटों के बाद झुग्गी बस्ती में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है.


calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

राजस्थान : कोटा में गर्जुर समाज के लोगों ने हाइवे जाम करने की दी चेतावनी


राजस्थान के कोटा तक पहुंची गुर्जर आरक्षण की आग. गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शिक्षा नगरी के गुर्जर भी कर्नल के समर्थन में आए. इस बीच गर्जुर समाज के लोगों ने हाइवे जाम करने की भी चेतावनी दी है. किशोरपुरा गुर्जर समाज के मंदिर में चल रही है गुर्जरों की बैठक.

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

दिल्ली : एन. चंद्रबाबू नायडू के भूख हड़ताल में विपक्ष के कई नेता पहुंचे


दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंध्र प्रदेश भवन पर की जा रही एक दिन की भूख हड़ताल के दौरान पहुंचे कई विपक्षी नेता.



calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

राजस्थान : गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते दिल्ली मुंबई जाना चुनौतीपूर्ण


कोटा मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनें 13 फरवरी तक रहेंगी रद्द, वाया कोटा-गंगापुरसिटी होकर दिल्ली मुंबई की सभी ट्रेनें बाधित.

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

दिल्ली : महिला मित्र से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को गोली मारी 


 दिल्ली : कमला मार्केट इलाके में महिला मित्र से छेड़खानी का विरोध करने पर दो अज्ञात लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. बदमाश पीड़ित की ही कार लेकर मौके से फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्ज़े से हथियार भी बरामद हुए हैं.


calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

SC ने सारदा चिट-फंड घोटाले की जांच की निगरानी वाली याचिका पर विचार करने से किया इनकार


सुप्रीम कोर्ट ने सारदा चिटफंड घोटाले की मॉनिटरिंग करने से इंकार कर दिया है. चीफ जस्टिस (CJI) रंजन गोगोई की पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वे इस मामले में दखल नहीं देंगे.



calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी के लखनऊ आगमन पर इन नारों से किया जा रहा उत्साहवर्धन


1- आ गई बदलाव की आंधी, राहुल संग प्रियंका गांधी


2- प्रियंका गांधी देश की दूसरी इंदिरा गांधी

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

लखनऊ में प्रियंका वाड्रा के स्वागत में जगह-जगह लगे पोस्टर


 



calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा का करेंगे दौरा


ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री मोदी आज ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे, एक्सपो मार्ट में पेट्रोटेक 2019 सम्मलेन का करेंगे उद्धघाटन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगवाई के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात में ही यहां पहुंच गए हैं. आज सुबह 9.20 बजे ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में PM ओर CM के अलावा पेट्रोलियम मंत्री व कई देशों के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद.

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

बारामुला के उड़ी में सेना के कैम्प पर आतंकवादी हमला


उड़ी में सेना के कैम्प पर आतंकवादी हमला, 3 से 4 आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने शुरू किया सर्च ऑपेरशन ...

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

कोहरे और धुंध की वजह से उत्तर रेलवे की 17 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं


उत्तर भारत के तमाम राज्यों में कोहरे और धुंध का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. कोहरे और धुंध की वजह से उत्तर रेलवे की 17 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं.



calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

दिल्ली : पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज रोहिणी में किया शूटआउट, 5 गिरफ्तार


दिल्ली : पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज रोहिणी में स्वर्ण जयंती पार्क के पास एक संक्षिप्त गोलीबारी के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 5 लोगों में से 3 घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही 5 हथियार भी उनके कब्जे से जब्त किए गए हैं. यह सभी नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों के सहयोगी हैं और 2 हत्या के मामलों में वांछित हैं.



calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

नायडू सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक आंध्र भवन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे


नायडू सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक आंध्र भवन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. वह 12 फरवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे. मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों, पार्टी के विधायकों, एमएलसी और सांसदों के साथ धरना देंगे. राज्य कर्मचारी संघों, सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे.