logo-image

ओडिशा: नवीन पटनयाक के शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी को किया गया आमंत्रित

बीजू जनता दल (बीजेड) के अध्यक्ष नवीन पटनायक पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.

Updated on: 27 May 2019, 11:00 PM

नई दिल्ली:

बीजू जनता दल (बीजेड) के अध्यक्ष नवीन पटनायक पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. पटनायक बुधवार को शपथ लेंगे. राज्य में लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनाव में बीजद की भारी जीत हुई है. 146 सदस्यीय विधानसभा में बीजेड को 112 सीटें मिली हैं.

बीजेड के प्रवक्ता प्रताप देव ने बताया, 'प्रधानमंत्री कार्यालय को एक औपचारिक आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा राज्य में सभी राजनीतिक दलों, सभी निर्वाचित सांसदों एवं विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है.'

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, रेत खदानों की नीलामी अब खनिज निगम करेगा

उन्होंने बताया कि जिन उद्योगपतियों ने मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में भाग लिया था, उन्हें भी आमंत्रण भेजा गया है.

प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजे जाने का अभिप्राय यह लगाया जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए चले प्रचार के दौरान मोदी और पटनायक के बीच जुबानी जंग छिड़ने से संबंधों में जो फासला बढ़ा था, उसे पाटने का प्रयास किया गया है.