logo-image

PM MODI अब तक इन धार्मिक स्‍थलों पर जा चुके हैं, आप भी जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)अपनी विदेश यात्रा के दौरान बहरीन पहुंच गए हैं. वे वहां के सैकड़ों साल पुराने श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे और प्रसाद चढ़ाया.

Updated on: 25 Aug 2019, 02:33 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)अपनी विदेश यात्रा के दौरान बहरीन पहुंच गए हैं. वे वहां के सैकड़ों साल पुराने श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे और प्रसाद चढ़ाया. जो प्रसाद मोदी ने चढ़ाया है वह यूएई से एक भारतीय की दुकान से खरीदा था. नरेंद्र मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले भी प्रधानमंत्री विदेश यात्रा के दौरान धार्मिक स्‍थलों का दौरा कर चुके हैं, आइए डालते हैं, इस पर एक नजर

जून 2018

  1. पीएम मोदी सिंगापुर दौरे पर चिलुया मस्जिद में गए जहां उनके साथ सिंगापुर की संस्कृति मंत्री ग्रेस यीन भी मौजूद थीं.
  2. सिंगापुर के संस्कृति मंत्री ग्रेस येन ने मस्जिद में उनकी आगवानी की थी.
  3. इस मस्जिद को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा हासिल है.
  4. यह सिंगापुर की सबसे पुरानी (192 साल की) मस्जिद भी है.

मई 2018

  1. पीएम मोदी मई में इंडोनेशिया गए थे. उस दौरान भी पीएम मोदी ने इंडोनेशिया की सबसे मशहूर मस्जिद इश्तकलाल मस्जिद का दौरा किया था.
  2. इश्तकलाल मस्जिद अपने शानदार आर्किटेक्ट के कारण दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है.
  3. इस दौरान उनके साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो जकार्ता भी मौजूद थे.

12 फरवरी 2018

  1. ओमान की राजधानी मस्कट में वे तीन सौ साल पुराने शिव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
  2. ओल्ड ओमान में स्थापित शिव मंदिर की खासियत ये है कि ये ओमान का सबसे पुराना शिव मंदिर है.
  3. इसी मंदिर में अभिषेक करने के लिए पीएम मोदी पहुंचे थे.
  4. यह खाड़ी क्षेत्र में स्थित सबसे लोकप्रिय मंदिर है. जहां हिन्दू समुदाय प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने इस दौरे में ही दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया
  5. पीएम मोदी ओमान के मस्कट में सुल्तान कबूज ग्रांड मस्जिद में गए थे.

अगस्त 2015

  1. अपने यूएई दौरे के दौरान भी पीएम मोदी ने वहां की मशहूर शेख जायद ग्रांड मस्जिद का दौरा किया था. आबु धाबी में स्थित शेख जायद मस्जिद भी अपनी भव्य बनावट के कारण दुनियाभर में मशहूर है.