logo-image

बिहार के पहले न्यूरो सर्जन का अमेरिका में हुआ निधन

वे इन दिनों अमेरिका में रह रहे थे. मीठापुर निवासी डॉ. चंद्रा संयुक्त बिहार (बिहार-झारखंड) के ख्यात न्यूरो सर्जन थे.

Updated on: 26 Aug 2019, 05:05 PM

नई दिल्ली:

बिहार के पहले न्यूरो सर्जन डॉ. रमेश चंद्रा का अमेरिका में रविवार को 81 वर्ष उम्र में निधन हो गया. वे अपने पीछ़े पत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. वे इन दिनों अमेरिका में रह रहे थे. मीठापुर निवासी डॉ. चंद्रा संयुक्त बिहार (बिहार-झारखंड) के ख्यात न्यूरो सर्जन थे. गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल से उन्होंने स्कूली शिक्षा ग्रहण की थी और बाद में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में मेडिकल शिक्षा ग्रहण की. बाद में वे इंग्लैंड चले गए थे.

यह भी पढ़ें- पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, दर्ज हुआ केस

फिरौती के लिए कर लिया गया था अपहरण

फिर, पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना के बाद लौटकर वहां योगदान दिया. राजद के शासन काल में डॉ. रमेश चंद्रा तब सुर्खियों में आए जब उनका पटना से ही फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. डॉ. चंद्रा के मीठापुर स्थित चंद्रा भवन में संचालित क्लीनिक 'न्यूरो सेंटर ' परिवार की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गयी.