logo-image

कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुट हुआ देश, लोगों ने घर-घर जलाए दीये

कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील के बाद देशवासी आज रात 9 बजे 9 मिनट दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टार्च जलाकर एकजुटता का परिचय दि

Updated on: 05 Apr 2020, 09:30 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (coronavirus) से देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है. पीएम मोदी लोगों को एकजुट करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील के बाद देशवासी आज रात 9 बजे 9 मिनट दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टार्च जलाकर एकजुटता का परिचय दिया. खास से लेकर आम लोगों ने दीया, कैंडल और मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर एकता की मिसाल पेश की. 

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि पूरे देश के लोग रविवार रात 9 बजे घर की बत्तियां बुझाकर अपने कमरे में या बालकनी में आएं और दीया, कैंडिल, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी एकजुटा प्रदर्शित करें.

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने जलाया कैंडल

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने रायपुर में पूर्व सीएम रमन सिंह के घर के बाहर मोमबत्तियां जलाकर पीएम की अपील पर आज सुबह 9 बजे 9 मिनट के लिए सभी घरों की लाइट बंद कर दी और सिर्फ एक मोमबत्ती, 'दीया' या मोबाइल की टॉर्च जला दी. #COVID के खिलाफ लड़ाई लड़ें.



calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

दमकलकर्मियों ने हाथ में कैंडल लेकर जलाया

मुंबई में दमकलकर्मियों ने हाथ में कैंडल लेकर जलाया. देखें खूबसूरत तस्वीरें



calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने परिवार के साथ मिलकर जलाया दीया

घर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवारवालों के साथ मिलकर जलाया दीपक.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर देश के लिए काम कर रहे हैं. 



calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने दीया जला दिया मजबूत संदेश

पीएम मोदी ने भी दीया जलाकर लोगों के बीच दिया मजबूत संदेश. 



calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

रविशंकर प्रसाद ने जलाए कैडल

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घर पर परिवार के साथ मिलकर जलाए कैंडल . 



calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

जेपी नड्डा ने जलाए दीये

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने आवास की सभी लाइटें बंद कर दीं और मिट्टी के दीये जलाए.



calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

अक्षय कुमार ने कहा-एक साथ खड़े हैं

अक्षय कुमार ने कैंडल जलाकर कहा-एक साथ हम खड़े हैं एक साथ हम इस अंधेरे से बाहर आएंगे. तब तक मजूबत रहे , सुरक्षित रहें



calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद में लोगों ने जलाए कैंडल

गाजियाबाद में लोगों ने कैंडल से स्वस्ति का निशान बनाकर उसे जलाया. देखें खूबसूरत वीडियो



calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जलाए दीप

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किए. 



calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह ने भी प्रज्वलित किए दीये. 



calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

सुपर 30 के संस्थापक ने जलाया दीया

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कैंडल जलाकर दिया एकता का परिचय.



calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने जलाए दीये

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए. 



calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कैंडल जलायाा

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने कैंडल जलायाा .



calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

लता मंगेश्कर ने दीया जलाकर दिया ये संदेश

लता मंगेश्कर ने दीया जलाकर लोगों से कहा- आओ सब मिलकर दीया जलाए



calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ ने जलाया दीया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीया जलाकर एकता की पेश की मिसाल. दीए की रोशनी से बनाया ऊं.



calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

अनुपम खेर ने जलाया कैंडल

अनुप खेर ने दीया जलाक दिया एकता का संदेश



calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

बच्चा-बच्चा तैयार है

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक बच्चे के दीया बनाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-बच्चा बच्चा तैयार है



calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

अरुण गोविल ने भी की अपील

रामायण में राम का किरदार निभानेवाले अरुण गोविल ने वीडियो मैसेज शेयर करते हुए लोगों से दीया जलाने की अपील की. 



calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

कपिल शर्मा ने दीया जलाने की लोगों से की अपील

पीएम मोदी की अपील के बाद हर क्षेत्र के मशहूर लोगों ने दीया जलाने का आह्वान किया है.  मनोरंजन जगत के चर्चित चेहरे कपिल शर्मा ने भी ट्वीट करके हुए लोगों से आज रात 9 बजे घर की लाइट बुझाकर दीया जलाने की अपील की है.