logo-image

पेट्रोल 2.21 रुपये और डीजल 1.79 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा, विपक्ष ने कहा भगवान बचाए भारत को

पेट्रोल 2 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1 रुपये 79 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया

Updated on: 17 Dec 2016, 10:16 AM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद आपके जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। पेट्रोल 2 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1 रुपये 79 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो जाएंगी। इससे पहले 15 अक्टूबर को भी डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी।

जानकारों का मानना है कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं और इसका असर भारतीय तेल कंपनियों पर भी पड़ा है इसलिए उन्होंने तेल के दामों में इजाफा कर दिया।

पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढोतरी के बाद कई विपक्षी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर लिखा है, 'बीजेपी सरकार ने अप्रैल 2014 में प्रति लीटर पेट्रोल पर टैक्स 9.48 रुपये से बढ़ाकर 21.48 रुपये कर दिया। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर अब कोई राहत नहीं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'सरकार के पास न केवल आर्थिक समझ की कमी है बल्कि वो क्रूर भी है। लोग पहले ही नोटबंदी से परेशान थी अब पेट्रोल का रेट भी बढ़ा दिया।'

वहीं कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'मोदी जी, उम्मीद है कि पेट्रोल में 2.21 और डीजल में 1.79 की ये वृद्धि कैशलेस अर्थव्यवस्था को तरक्की देने और नोटबंदी के पक्ष में है। भगवान भारत को बचाए।'

पेट्रोल और डीजल की अधिकतम कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही थी । हालांकि जानकारों का मानना है कि ये बढ़ोत्तरी दो बार में की जाएगी, जिससे ज्यादा हंगामा न हो।

आपको बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल के रेट पर निर्भर करता है। पिछले दिनों तेल उत्पादक देशों द्वारा कच्चे तेल की खपत में बढ़ोतरी के कारण ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हुई है।