logo-image

Petrol Diesel Price: लगातार छठे दिन कीमतों में गिरावट, जानें दिल्ली का रेट

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 19 पैसे घटकर 68.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे घटकर 62.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

Updated on: 01 Jan 2019, 08:13 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 19 पैसे घटकर 68.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे घटकर 62.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 120.50 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की थी.

नई दरों के अनुसार, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली में 500.90 रुपये से घटकर 494.99 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 809.50 रुपये से घटकर 689 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगा. आईओसी ने कहा, 'दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर का दाम 120.50 रुपये घट गया है और नई दर एक जनवरी, 2019 से लागू हो जाएगी.'

सोमवार को भी तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे जबकि कोलकाता में 19 और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 25 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 68.84 रुपये, 70.96 रुपये, 74.47 रुपये और 71.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 62.86 रुपये, 64.61 रुपये, 65.76 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिला था.

और पढ़ें : Bank में जमा पूरा पैसा नहीं होता है सुरक्षित, जमा करने से पहले जानें नियम

सोमवार तक, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का मार्च डिलीवरी अनुबंध 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 53.84 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के फरवरी सौदे का भाव 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 45.80 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.